शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन इन दिनों अपने पीक पर चल रहा है। मौसम की मार के चलते कम सेब उत्पादन का दंश झेल रहे सूबे के सेब उत्पादकों को पिछले साल की तरह एक बार फिर से मशहूर उद्योगपति अदाणी की कंपनी ने बड़ा झटका दिया है।
पिछले साल से भी कम रखा है दाम
प्रदेश के बागवानों से सबसे अधिक मात्रा में सेब खरीदने वाली कंपनी अदाणी एग्रो फ्रेश लिमिटेड ने पिछले साल की तुलना में इस साल सेब की कीमतों में बड़ी गिरवाट लाई है और सेब की कीमतों को 15 रुपए किलो तक कम कर दिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के बड़े अस्पताल की लापरवाही, डिलवरी के बाद महिला को लगाए गलत टांकेमार्केट हुए क्रैश
वहीं, अदाणी द्वारा इस साल रेट ओपन करने के बाद पिछली साल की तरह ही हिमाचल का सेब मार्केट क्रैश हो गया है, जिसके चलते बागवानों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।- पिछले साल का रेट : 95 रुपए किलो
- इस साल का रेट : 80 रुपए किलो
