शिमला। हिमाचल प्रदेश में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर (बीआरसीसी) के 282 पदों पर भर्ती परीक्षा नए नियमों के तहत होंगी। 6 अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा के लिए शिमला के पोर्टमोर स्कूल को सेंटर बनाया गया है। परीक्षा के नए नियमों के तहत भर्ती के लिए कुल 282 पदों में से आधे प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित होंगे। बाकी के पदों में से आधे यानी 25-25 फीसदी टीजीटी और प्रवक्ता के लिए आरक्षित होंगे।
23 मार्च की तारीख बदली
पहले बीआरसीसी परीक्षा 23 मार्च को होनी थी। लेकिन शिक्षकों के आग्रह पर परीक्षा को नई तारीख और नए सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : घर से दिन दिहाड़े लूट ले गया था 6.50 के गहने, आरोपी को हरियाणा से पकड़ लाई पुलिस
आपको बता दें कि, इससे पहले अपर प्रायमरी के बीआरसीसी केवल टीजीटी कैडर से चुने जाते थे। अब नए नियमों के तहत हो रही भर्ती में लेक्चरार को भी पात्र बनाया गया है।
सुबह की पाली में होगी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश के स्कूली शिक्षकों की व्यस्तता को देखते हुए बीआरसी परीक्षा को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को सुबह 10:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: छत पर सो रहा था पति- पत्नी ने थाने पहुंच दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
परीक्षा के लिए आवेदकों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी चाहें तो समग्र शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी विस्तार से चेक कर सकते हैं।
अपने साथ लाएं प्रमाण पत्र
उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अपनी पात्रता साबित करने के लिए प्रमाण पत्रों को साथ लाना होगा। लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर ही उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसके बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा, जिसके नंबरों के आधार पर आखिर में चयनित उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ घर से उठी दो सगे भाइयों की अर्थियां, गहरे सदमे में पूरा परिवार
इंटरव्यू की जगह अब लिखित परीक्षा
पहले बीआरसीसी के पदों पर केवल इंटरव्यू से ही भर्ती होती थी। लेकिन इसमें भाई-भतीजावाद की आशंका को देखते हुए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में कामयाब बीआरसीसी की पदस्थापना को भी बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है। एक बार बीआरसीसी नियुक्त होने वाले शिक्षक दोबारा इस पद के लिए एप्लाई नहीं कर सकेंगे।
