#विविध
March 30, 2025
हिमाचल : एक साथ घर से उठी दो सगे भाइयों की अर्थियां, गहरे सदमे में पूरा परिवार
एक साथ हुआ दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार
शेयर करें:
सोलन। कहते हैं कि खून के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता। ऐसा ही एक भावुक मामला हिमाचल के सोलन जिले से सामने आया है- जिसमें दो भाइयों के अटूट प्रेम ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। जनपद के BBN नालागढ़ क्षेत्र में एक ही दिन में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों का आपस में बहुत प्रेम था। कोई भी फैसला लेने से पहले दोनों हमेशा एक-दूसरे की सलाह लिया करते थे। दोनों भाई जीवन भर एक-दूसरे का सहारा बन कर रहे और दोनों का अंतिम संस्कार भी एक साथ हुआ। इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
आपको बता दें कि ये दुखद मालमा नालागढ़ के ढांग निहली गांव से सामने आया है। जानकारी के अनुसार, साध सिंह फौजी (81) को कुछ दिन पहले पीलिया हो गया था। जिसके चलते उसे उपचार के लिए पंजाब के रोपड़ स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टरों की कड़ी कोशिशों के बावजूद उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं, जब घर पर उनके बड़े भाई पोहू लाल सिंह को छोटे भाई की मौत की खबर मिली तो वो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया। भाई की मौत के चंद घंटों बाद ही उसने भी दम तोड़ दिया। पोहू लाल झिड़ीवाला में रहता था और कुछ समय पहले से साध सिंह भी ढांग निहली गांव से झिड़ीवाला रहने आ गए थे।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि दोनों भाई हमेशा एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ रहते थे। साध सिंह के अतिंम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि इतने में अचानक पोहू लाल ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद दोनों भाइयों की अर्थी भी घर से एक साथ उठी और फिर दोनों का अंतिम संस्कार भी एक साथ ही किया गया।