#विविध

March 30, 2025

हिमाचल: छत पर सो रहा था पति- पत्नी ने थाने पहुंच दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

पूरे इलाके में हो रही पति-पत्नी की चर्चा

शेयर करें:

Hamirpur News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसने पुलिस को भी असमंजस में डाल दिया। यह घटना पुलिस थाना हमीरपुर के अंतर्गत लंबलू क्षेत्र की है, जहां एक महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। मगर जब वह घर लौटी, तो जो दृश्य उसने देखा, उसे देखकर वह खुद हैरान रह गई। उसका पति सही-सलामत घर पर ही मौजूद था और वह पूरी रात मकान की छत पर सो रहा था। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

छत पर सोया था पति

हमीरपुर जिले के लंबलू क्षेत्र में नेपाली मूल का एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ किराए के कमरे में रहता है। वह इलाके की एक दुकान में काम करता है और रोज की तरह रात को अपने घर लौटा। दिनभर की थकान के कारण वह रात को सोने चला गया, लेकिन शायद कमरे में गर्मी अधिक होने के कारण उसने छत पर सोने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बहन को कमरे में पड़ा मिला भाई, नवरात्रि के पहले दिन घर से उठेगी जवान बेटे की अर्थी

कमरे में सोई थी पत्नी

इधर, उसकी पत्नी भी अपने कमरे में सो गई। जब वह सुबह जागी, तो उसने देखा कि उसके पति का बिस्तर खाली पड़ा है। अचानक पति को बिस्तर पर न पाकर वह घबरा गई। उसने आसपास देखा लेकिन कहीं भी उसका कोई अता-पता नहीं था। उसकी चिंता और अधिक बढ़ गई जब उसने अपने पति को घर के अंदर या आसपास भी नहीं पाया।

थाने पहुंची परेशान पत्नी

पति के लापता होने से परेशान महिला ने सबसे पहले अपने जानने वालों और पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। महिला ने घबराकर हमीरपुर पुलिस स्टेशन का रुख किया और वहां अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। महिला का कहना था कि उसका पति बिना कुछ बताए घर से गायब हो गया है और उसकी सुरक्षा को लेकर वह चिंतित है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खेत में काम करने गई थी मां-दादी, घर पर पानी के टैंक में डूब गया मासूम

पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई और संभावित ठिकानों पर खोजबीन शुरू कर दी गई। पुलिस भी इस मामले को लेकर सतर्क हो गई, क्योंकि कई बार अचानक हुई गुमशुदगी गंभीर घटनाओं का संकेत होती है।

घर लौटने पर मिला पति

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद महिला भारी मन से घर लौटी। लेकिन जैसे ही उसने घर के अंदर कदम रखा, उसकी नजर छत की ओर गई। छत पर उसकी नजर पड़ते ही वह हैरान रह गई, क्योंकि वहां उसका पति गहरी नींद में सो रहा था।

 

पति को देखते ही महिला के चेहरे पर राहत के भाव आ गए, लेकिन उसे यह भी अहसास हुआ कि वह जल्दबाजी में बिना छत की जांच किए ही पुलिस स्टेशन चली गई थी। महिला ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और बताया कि उसका पति सुरक्षित है और वह कहीं लापता नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अप्रैल में सिर्फ 14 दिन खुले रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

इलाके में हो रही चर्चा

महिला की जानकारी मिलते ही पुलिस ने राहत की सांस ली और अपनी जांच रोक दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की, क्योंकि यह पूरी तरह से गलतफहमी पर आधारित था। हालांकि, यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई और लोगों को एक अनोखी कहानी सुनने को मिली। इस मामले से यह स्पष्ट होता है कि जल्दबाजी में कोई भी कदम उठाने से पहले हर संभावित स्थिति को जांच लेना चाहिए। अगर महिला पहले छत पर देख लेती, तो यह हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न नहीं होती।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख