#अपराध
March 30, 2025
हिमाचल: घर से दिन दिहाड़े लूट ले गया था 6.50 लाख के गहने, आरोपी को हरियाणा से पकड़ लाई पुलिस
काम पर गए थे परिवार के सदस्य, वापस लौटे तो बिखरा मिला सामान
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में पुलिस ने चोरी के आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोलन जिला के धर्मपुर में दिन दिहाड़े एक घर में घुस कर एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया था, जब उस घर के सभी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह मामला 25 मार्च का है, जब सिरमौर जिला के पच्छाद की रहने वाली योगिता ने पुलिस थाना धर्मपुर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। योगिता ने बताया कि वह मौजूदा समय में धर्मपुर के तहत आते मुसलमाना सिहारडी गांव में किराये के मकान में रह रही थी। पीड़ित योगिता ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि 25 मार्च को वह और उसके परिवार के सभी सदस्य काम पर गए थे। उस दौरान उन्होंने अपने घर पर ताला लगाकर बंद किया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ घर से उठी दो सगे भाइयों की अर्थियां, गहरे सदमे में पूरा परिवार
योगिता ने बताया कि जब वह शाम पांच बजे अपने काम से वापस घर लौटे तो देखा कि घर का मेन गेट खुला हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। गोदरेज की अलमारी चेक करने पर उसमें रखे सोने चांदी के गहने गायब मिले। घर से चोरी हुए गहनों की कीमत 6ण्50 लाख रुपए के करीब आंकी गई थी।
योगिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया। वहीं पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी चेक किया। जिसके आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति की पहचान की। पुलिस ने आरोपी को 28 मार्च को चंडीमंदिर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 53 वर्षीय राजेंद्र चौहान पुत्र स्वर्गीय रामकृष्ण निवासी रतपुर कॉलोनी पिंजौर तहसील कालका जिला पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए इसी बाइक का इस्तेमाल किया था। पुलिस पूछताछ में कुछ और भी बड़े खुलासे हुए हैं।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही सोलन और शिमला में चोरी के छह मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर ले लिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी के पास से चोरी के गहनों की रिकवरी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।