शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कार्ट रोड से सामने आए एक वायरल वीडियो ने हिमाचल सरकार को सोशल मीडिया पर कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस वीडियो में 'HP GOVT' लिखी हुई एक सफेद गाड़ी की पिछली खिड़की से एक कुत्ता झांकता दिख रहा है। गाड़ी के नंबर प्लेट पर Applied For'लिखा गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि वाहन अभी रजिस्टर्ड नहीं हुआ है।
क्या सरकारी वाहन ने किया वीडियो रिकॉर्ड
वीडियो में यह भी देखा गया कि जिसे यह वीडियो बनाते हुए रिकॉर्ड किया गया, वह वाहन भी संभवतः सरकारी था, क्योंकि उसके बोनट पर फ्लैग रॉड लगी हुई थी, जो आमतौर पर सरकारी अधिकारियों की गाड़ियों में होती है।
यह भी पढें: हिमाचल के होटल में बेची जा रही थी लड़कियां- ग्राहक बनकर घुसी पुलिस, शराब और सौदे की कॉपी बरामद
प्रशासन ने साधी चुप्पी
इस मामले में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के किसी भी अधिकारी ने अभी तक बयान देने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा और रोष बढ़ गया है और सरकार पर सवाल भी दागे जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का फूटा गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी। कई लोग इस वीडियो को सरकारी संसाधनों की बर्बादी और आम जनता के पैसों का अपमान बता रहे हैं।
यह भी पढें: शिमला SSP को रात डेढ़ बजे बेबस मां ने किया फोन, कहा- मेरे नशेड़ी बेटे को जेल ले जाओ, नहीं तो.....
पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने लिखा कि सुख की सरकार में मित्रों के साथ कुत्तों की भी मौज... कुत्ते भी सरकारी गाड़ी में घूम रहे हैं। वहीं एक यूजर प्रवीण कुमार ने तंज कसा कि HP Government Vehicle... और कुत्ता करे सवारी। अंधा पीसे कुत्ता चट्टे!
सवाल ये है कि
- क्या यह गाड़ी वाकई किसी सरकारी विभाग की है या सिर्फ प्लेट पर नाम लिखा गया है?
- अगर यह सरकारी गाड़ी है, तो किस अधिकारी ने इसे निजी उपयोग में लगाया?
- प्रशासन इस मुद्दे पर जांच करेगा या इसे नजरअंदाज कर देगा?
