#अपराध
July 25, 2025
हिमाचल के होटल में बेची जा रही थी लड़कियां- ग्राहक बनकर घुसी पुलिस, शराब और सौदे की कॉपी बरामद
संगठित नेटवर्क की ओर इशारा, पुलिस कर रही जांच
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के नंगल गांव में पुलिस ने देह व्यापार के एक गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ पुलिस ने होटल पर छापा मारा, जहां पुलिस ने युवतियों का रेस्क्यू किया है।
बता दें कि पुलिस द्वारा 30 से 35 वर्ष की आयु वर्ग की पांच युवतियों को अलग-अलग कमरों से रेस्क्यू किया गया। साथ ही एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जो कथित रूप से इस पूरे रैकेट का मुख्य बिचौलिया बताया जा रहा है।
यह भी पढें: 9 साल बाद पवित्र स्नान करने पहुंचे हिमाचल के ये देव- हजारों श्रद्धालु बने गवाह
इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक नकली ग्राहक भेजा। जैसे ही होटल प्रबंधन की ओर से सौदे की पुष्टि हुई, पुलिस की टीम ने तत्काल दबिश दी और होटल के अंदर चल रहे देह व्यापार की हकीकत सामने आ गई। दो अलग-अलग कमरों से पांच युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह भी पढें: शिमला SSP को रात डेढ़ बजे बेबस मां ने किया फोन, कहा- मेरे नशेड़ी बेटे को जेल ले जाओ, नहीं तो.....
रेस्क्यू की गई सभी युवतियां हिमाचल से बाहर, मुख्यतः पड़ोसी राज्यों से संबंध रखती हैं। पुलिस द्वारा उनके बयान दर्ज किए जा चुके हैं। एसएचओ राकेश राय के अनुसार, शुक्रवार को सभी युवतियों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।
छापे के दौरान पुलिस ने होटल से अंग्रेजी शराब की 9 बोतलें, हिसाब-किताब की एक डायरी और दो वाहन भी जब्त किए। इनमें एक स्कॉर्पियो गाड़ी होटल संचालक दिलशाद के नाम पर और एक स्विफ्ट कार मोनू राणा द्वारा प्रयोग की जा रही थी, जो पंजाब निवासी इशलाम के नाम पर रजिस्टर्ड है।
यह भी पढें: हिमाचल में अगले 3 दिन बरसेगी आफत भरी बारिश- अलर्ट पर पूरा प्रदेश, जानें मौसम अपडेट
एसपी बद्दी ने जानकारी दी कि होटल का संचालन दिलशाद (नानोवाल, नालागढ़) और मोनू राणा (उत्तर प्रदेश) मिलकर कर रहे थे। दोनों होटल कर्मचारी सचिन के माध्यम से ग्राहकों से पैसे वसूलते और युवतियों की सप्लाई करवाते थे। फिलहाल दोनों मुख्य आरोपी मौके से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में दबिशें दे रही है।