#विविध

July 25, 2025

शिमला SSP को रात डेढ़ बजे बेबस मां ने किया फोन, कहा- मेरे नशेड़ी बेटे को जेल ले जाओ, नहीं तो.....

कुछ वक्त पहले ही गिरफ्तार हुआ था युवक

शेयर करें:

shimla drugs

शिमला। यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बेबस मां ने रात डेढ़ बजे SSP शिमला संजीव गांधी को खुद फोन किया कहा- साहब... मेरे नशेड़ी बेटे को जेल भेज दो, नहीं तो वह मर जाएगा। उस मां की बात से साफ है कि हिमाचल के युवाओं को चिट्टे की लत किस हद तक खा रही है। अब मां-बाप बच्चों को जेल भेजने की दुआ कर रहे हैं, ताकि कम से कम उनकी जान तो बची रहे।

कुछ वक्त पहले ही गिरफ्तार हुआ था युवक

जिस युवक के लिए मां ने SSP को फोन किया, उसे पुलिस ने हाल ही में एक नशा तस्करी गिरोह से जुड़ाव के चलते गिरफ्तार किया था। लेकिन जमानत मिलने के बाद वह फिर से नशे में डूब गया। मां को अब यही डर है कि अगर बेटे को दोबारा सलाखों के पीछे नहीं भेजा गया, तो उसकी लत ही उसे ले डूबेगी।

 

यह भी पढें: हिमाचल में अगले 3 दिन बरसेगी आफत भरी बारिश- अलर्ट पर पूरा प्रदेश, जानें मौसम अपडेट

यह अकेला मामला नहीं... पूरे जिले में माताएं बेबस

यह घटना हिमाचल में नशे की बढ़ती महामारी की केवल एक बानगी है। जिले में ऐसे कई परिवार हैं जो चिट्टे की लत से तबाह हो चुके हैं। कई मां-बाप अपनी इकलौती संतान को ओवरडोज में खो चुके हैं। कई नौजवानों को पुलिस जेल भेज चुकी है नशा बेचते और खाते पकड़े जा रहे हैं  लेकिन ये सिलसिला थमता नहीं दिख रहा।

एक मां, दो बेटे, एक की मौत-दूसरा सलाखों के पीछे

शिमला पुलिस ने हाल में दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा। जांच में सामने आया कि इनमें से एक युवक के भाई की पहले ही ओवरडोज से मौत हो चुकी है और अब यह खुद भी नशे का आदी है। मां ने दोनों बेटों को उम्मीदों से पाला था, पर नशे की कालिख ने उसकी पूरी जिंदगी को अंधकार में डुबो दिया।

 

यह भी पढें: हिमाचल : बाइक सवार को बचाने के प्रयास में खाई में लुड़की HRTC बस, PM मोदी ने जताया शोक

शिमला में अब तक 7 युवाओं की ओवरडोज से मौत

पुलिस के मुताबिक, शिमला शहर में अब तक 7 युवाओं की मौत चिट्टे की ओवरडोज से हो चुकी है, लेकिन असल आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। कई मामले तो सामने ही नहीं आते क्योंकि परिजन लोकलाज के डर से चुप रहते हैं।

 

यह भी पढें: हिमाचल के उत्कर्ष की देशभर में चमक- JRF परीक्षा में मारी बाजी, टॉप कर बढ़ाया परिवार का मान

क्या कह रहें SSP संजीव गांधी 

SSP संजीव गांधी  ने कहा कि चिट्टे से अकाल मृत्यु हो रही है। यह अब हर घर का संकट बन रहा है। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन समाज को भी सामने आना होगा। अगर किसी को नशा बेचने या तस्करी की जानकारी हो तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख