धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में गगल एयरपोर्ट का नाम बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। आज मंगलवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से कांगड़ा गगल हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक सचिवालय भवन में हुई। इस बैठक में गगल एयरपोर्ट का नाम बदल कर धर्मशाला कांगड़ा एयरपोर्ट रखने का प्रपोजल भेजा गया है।
धर्मशाला में हुई बैठक, नाम बदलने का बना प्रपोजल
आज की बैठक में कांगड़ा-चंबा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज और धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा मौजूद रहे। बैठक में कहा गया कि यह हवाई अड्डा कांगड़ा व गगल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है, लेकिन इसकी टिकट पर धर्मशाला लिखा हुआ होता है, जिससे पर्यटकों को भारी परेशानी होती है। ऐसे में अब इस एयरपोर्ट का नाम धर्मशाला कांगडा एयरपोर्ट नाम किए जाने को सहमति बनाकर प्रपोजल स्टेट भेजा गया है। जिसे बाद में सेंटर को भेजा जाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: कॉलेज में पढ़ने वाली देवांशी पर पड़ी BCCI की नजर, महिला टीम में मिली एंट्रीआज की बैठक के अहम बिंदू
- कांगड़ा एयरपोर्ट से अमृतसर का उड़ान की तैयारी पर चर्चा
- श्रीनगर व कुल्लू को उड़ान शुरू करने पर हुई चर्चा
- गगल एयरपोर्ट के पास भूमि कटाव को लेकर चर्चा
- ईच्छी गांव में टावर आठ मीटर ऊंचा होने पर जारी किया था नोटिस, फिर भी नहीं हटाया
- शाहपुर की तरफ घरों की हाइट व टावर की हाइट के लिए एनओसी लेनी जरूरी।
- एयरपोर्ट से शटल बस सुविधा शुरू करने पर भी मंथन हुआ।
- कांगड़ा में 78 पेड़ जबकि शाहपुर की तरफ 45 पेड़ांे को काटने की तैयारी
- पक्षियों के विमान से टकराने के मामलों को देखते हुए 18 मिट विक्रेताओं को नोटिस जारी कर खुले में बेस्ट फेंकने की मनाही
