शिमला। आज की प्रतिस्पर्धी शिक्षा प्रणाली में बच्चों के लिए केवल अच्छे अंक लाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि जानकारी को लंबे समय तक याद रखना भी बेहद जरूरी हो गया है। स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए कुछ खास मानसिक व्यायाम (मेंटल एक्सरसाइज) होते हैं, जो बच्चों के मस्तिष्क को सक्रिय और तेज बनाने में मदद करते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपका बच्चा भी 'आइंस्टीन' जैसी स्मरण शक्ति और मानसिक शक्ति का विकास करे, तो ये 5 मेंटल एक्सरसाइज बेहद उपयोगी साबित हो सकती हैं। यह भी पढ़ें: क्यों नहीं सुधर रही कल्पना? पहले से चल रहे हैं 4 केस, अब फिर हुई अरेस्ट
-
ध्यान (मेडिटेशन)
-
पहेलियों और पजल्स का हल निकालना
-
रचनात्मक लेखन (क्रिएटिव राइटिंग)
-
मानसिक गणित (मेंटल मैथ)
-
नई चीजें सीखना
