शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर प्रदेश भर में काफी हो हल्ला हुआ था। हिंदू संगठनों और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए थे। इस सब के बीच नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने संजौली मस्जिद की तीन मंजिलों को गिराने के आदेश दिए थे। जिसके बाद अब मस्जिद कमेटी ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलांे को गिराने के लिए वक्फ बोर्ड की मंजूरी मांगी है।
मस्जिद कमेटी ने क्यों मांगी वक्फ बोर्ड की मंजूरी
दरअसल संजौली मस्जिद कमेटी का कहना है कि संपत्ति वक्फ बोर्ड की है। ऐसे में अवैध निर्माण गिराने के लिए वक्फ बोर्ड से मंजूरी लेना जरूरी है। कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि मस्जिद कमेटी नगर निगम आयुक्त कोर्ट के फैसले को चुनौती नहीं देगी। मस्जिद कमेटी खुद ही अवैध निर्माण को गिराएगी। अवैध निर्माण गिराने का कार्य बोर्ड और नगर निगम की निगरानी में किया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्क्रब टाइफस ने छीनी दो जिंदगियां, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा5 अक्तूबर को मस्जिद की तीन मंजिल गिराने के दिए थे आदेश
बता दें कि नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने बीते 5 अक्टूबर को अंतरिम आदेश जारी कर संजौली मस्जिद की पांच मंजिलों में ऊपर की अवैध तरीके से बनाई तीन मंजिलों को गिराने का फैसला सुनाया था। नगर निगम शिमला आयुक्त कोर्ट के फैसले की कॉपी मंगलवार को मस्जिद कमेटी को मिली है। जिसके बाद मस्जिद कमेटी ने अवैध निर्माण गिराने के लिए वक्फ बोर्ड की मंजूरी मांगी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुकान में सफाई करते विपन को का*टा सांप, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़कब कब क्या क्या हुआ
- संजौली में आजादी से पहले दो मंजिला बनी हुई थी कच्ची मस्जिद
- साल 2010 तक मस्जिद की दो ही मंजिला थी, बादक 2020 तक यहां पांच मंजिला बन गईं
- मस्जिद के साथ शौचालय भी बनाए गए
- नगर निगम ने 2010 के बाद से 35 बार मस्जिद कमेटी को जारी किया नोटिस
- नगर निगम आयुक्त कोर्ट में 45 बार हो चुकी है सुनवाई
