शिमला। हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के बीच कांग्रेस सरकार के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सुक्खू सरकार ने आपदा के बीच 61 नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं। जिसे लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। सरकार द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में किस नायब तहसीलदार को कहां भेजा गय है, इसकी पूरी जानकारी देख सकते हैं।
Transfer-1[/caption] यह भी पढ़ें: कल PM मोदी आ रहे हिमाचल! सुनेंगे आपदा प्रभावितों की सिसकियां- राहत की आस
Transfer-2[/caption]
Tehsildar-Transfer[/caption]
27 तहसीलदारों के बाद अब नायब तहसीलदारों के तबादले
बता दें कि सुख की सरकार ने राजस्व विभाग में ताबड़तोड़ फेरबदल किया है। सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी राजस्व विभाग में बड़े तबादला आदेश जारी किए गए हैं। यह भी पढ़ें: पहाड़ी से गिरे पत्थर, बुआ-भतीजे की गई जान; पीठ पर बांधा मासूम घायल इससे पहले सोमवार को सुक्खू सरकार ने 27 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए थे। जिससे जुड़ी नोटिफिकेशन भी सरकार की तरफ से जारी कर दी गई थी। लेकिन तहसीलदारों के तबादला आदेश के कुछ ही घंटों बाद अब इतनी बड़ी संख्या में नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…61 नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी
मंगलवार को सरकार की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन में 61 नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में इन नायब तहसीलदारों को दूसरी जगह भेजा गया है। यह नोटिफिकेशन राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा की ओर से जारी की गई है। [caption id="attachment_13687" align="aligncenter" width="591"]
Transfer-1[/caption] यह भी पढ़ें: कल PM मोदी आ रहे हिमाचल! सुनेंगे आपदा प्रभावितों की सिसकियां- राहत की आस आपदा के बीच तबादले कितने सही
बता दंे कि हिमाचल में इस समय प्राकृतिक आपदा का दौर जारी है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों के घर गिर रहे हैं, तो कई जगह बाढ़ आने से लोगों को नुकसान हो रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे में क्षेत्र के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश सही नहीं हैं। [caption id="attachment_13688" align="aligncenter" width="591"]
Transfer-2[/caption]
पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें
[caption id="attachment_13691" align="aligncenter" width="1500"]
Tehsildar-Transfer[/caption]