शिमला। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित भुंतर हवाई अड्डे से अब पिंक सिटी कहे जाने वाले राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहर जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। यह उड़ान अगले सोमवार से शुरू होगी और सप्ताह में दो बार उपलब्ध होगी।
इतने पैसों में कुल्लू से जयपुर का सफर
अब यात्री ₹2500 में भुंतर से जयपुर का सफर तय कर सकेंगे। इस नई हवाई सेवा से कुल्लू जिले के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : बस स्टेंड पर मिला गुमशुदा बच्चा, 15 साल बता रहा अपनी उम्रयात्रियों के बचेंगे हजारों रुपए
इससे पहले जयपुर जाने के लिए यात्रियों को अधिकतर टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता था। जिसमें करीब ₹30,000 का खर्च आता था। अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कुल्लू-जयपुर उड़ान की सुविधा शुरू की है। जिससे यात्री कम समय और कम पैसे में यह यात्रा कर सकेंगे।यह है समय सरिणी
- एलायंस एयर का 71 सीटर विमान सुबह 8:20 बजे जयपुर से उड़ान भरेगा।
- विमान सुबह 10:15 बजे भुंतर हवाई अड्डे पर लैंड करेगा।
- भुंतर में 20 मिनट का ठहराव होगा।
- विमान सुबह 10:35 बजे भुंतर से जयपुर के लिए वापस उड़ान भरेगा।
- विमान 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगा।
