कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। चुनावी गरमाहट के बीच आए भूकंप ने लोगों को डरा दिया। यह भूकंप कांगड़ा और इसके आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप आज शनिवार दोपहर दो बजकर 27 मिनट पर हुआ है। एक साथ तीन बार धरती डोली। भूकंप के जिन लोगों ने झटके के महसूस किए वह लोग घरों से बाहर निकल आए। यह भी पढ़ें: आशीष की जीत से अनुराग ठाकुर का बढ़ा सियासी कद, भीतरघात से दो सीटें हारी भाजपा रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। जमीन के भीतर इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मालॉजी के अनुसार दो बजकर 27 मिनट पर तीन बार धरती डोली। हालांकि भूकंप की तीव्रता अधिक ना होने के चलते ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें: होशियार सिंह की होशियारी फेल : जीत गईं कमलेश ठाकुर

बता दें कि कांगड़ा जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील यानी जोन पांच में आता है। जिसके चलते ही यहां बार बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। यहां इससे पहले सबसे बड़ा भूकंप 1905 में हुआ था। उस समय हजारों लोगों की जान चली गई थी।

हिमाचल से जुड़ी इन दो बड़ी खबरों को भी पढ़ें

कलयुगी मां का कारनामा: रात के अंधेरे में गाड़ी के नीचे छोड़ दिया नवजात शिशु
हिमाचल के कुल्लू जिला में उस समय मां की ममता शर्मसार हो गई, जब बीच सड़क पर एक नवजात शिशु कंबल में लिपटा हुआ मिला। इस नवजात शिशु को रात के अंधेरे में एक गाड़ी के नीचे छोड़ दिया गया था। मामला कुल्लू शहर में शीतला माता मंदिर के बाहर मुख्य सड़क से सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बहन की शादी का सामान लेने गया था 27 वर्षीय अर्जुन, खाई में मिली देह

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक शादी समारोह की तैयारियों में जुटे घर में उस समय मातम पसर गया, जब परिवार के जवान बेटे की एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक अपनी बहन की शादी का सामान लेने के लिए गया हुआ था और वापस लौट समय हादसे का शिकार हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें