नई दिल्ली। आज के दौर में चोरी के मामले काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घरों व दफ्तरों के बाहर CCTV लगवा रहे हैं। CCTV एक बहुत जरूरी गैजेट बन गया है। हालांकि, बहुत सारे लोग यह सोचकर CCTV लगवाने से चूक जाते हैं, कि इसे लगवाने में ना जाने कितना खर्चा होगा।

1500 के अंदर खरीद सकते हैं CCTV

आज हम आपको मात्र 1500 रुपए के अंदर मिलने वाले CCTV के बारे में बताएंगे-जो आप आसानी से इंस्टॉल भी कर सकते हैं। यह कैमरा HD और वाईफाई टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं। इन कैमरा में ज्यादातर वाईफाई कनेक्टिविटी होती ही है। यह भी पढ़ें: 60 साल की उम्र के बाद भी आसानी से मिलेगा लोन! यहां जानिए कैसे

खुद इंस्टाल कर सकते हैं कैमरा

पहले बात करते हैं CP प्लस के 2MP फुल HP CCTV कैमरा की। हाई परफॉर्म देने वाला यह कैमरा पूरे 360° घूमता है। इस कैमरा को आप खुद भी इंस्टाल कर सकते हैं। यह कैमरा आप E-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं। यह कैमरा अमेजन पर सिर्फ 1599 रुपए में मिल रहा है। क्या है CP प्लस के 2MP फुल HP CCTV के फीचर्स? CP प्लस के 2MP फुल HP CCTV कैमरा में आपको शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें यह भी पढ़ें: वजन घटने से हैं परेशान, अपनी डाइट में शामिल करें यह चटपटा आहार
  • FHD व्यूज
  • 360 डिग्री व्यू
  • वाईफाई
  • HD रेजोल्यूशन
  • 2-वे ऑडियो
  • नाइट विजन
  • मोशन सेंसर मिलेगा।

ऑनलाइन खरीद सकते हैं CCTV

इसके अलावा आप चाहें तो आप टापो TP-लिंक C200 कैमरा भी खरीद सकते हैं। यह कैमरा भी E-कॉमर्स साइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इस कैमरा की कीमत मात्र 1599 रुपए है। यह भी पढ़ें: कभी गांव में चराए थे मवेशी, अब भारतीय सेना में हैं कमांडिंग ऑफिसर

क्या हैं TP-लिंक C200 कैमरा के फीचर्स?

TP-लिंक C200 कैमरा में भी आपको शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें
  • 1080 FHD
  • 360 डिग्री व्यू
  • वाईफाई
  • 2-वे ऑडियो की सुविधा मिलेगी।

1299 में मिलेगा HD कैमरा

ई-कॉमर्स साइट पर मिलने वाला IMOU 360° 1080P फुल HD कैमरा की क्वालिटी भी काफी शानदार है। इस कैमरा की कीमत महज 1299 रुपए है। यह कैमरा स्कियोरटी पपर्ज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार बस ने टिप्पर को मारी जोरदार टक्कर, अंदर बैठे थे करीब 30 लोग

क्या हैं IMOU 360° 1080P फुल HD कैमरा के फीचर्स?

IMOU 360° 1080P फुल HD कैमरा में कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें
  • 2-वे ऑडियो
  • मोशन ट्रैकिंग
  • नाइट विजन
  • वाईफाई जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

कैसे इंस्टॉल करें CCTV?

वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इन कैमरा के साथ वायर की जरूरत नहीं होती है। इन कैमरा को आप जहां चाहे वहां फिट कर सकते हैं। फिर इंटरनेट की मदद से आप इन्हें DVR से कनेक्ट कर सकते हैं। जिसके बाद आपके सामने पूरा व्यू होगा और आप हर चीज पर नजर रख सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें