शिमला। हिमाचल प्रदेश में भी ज्यादातर लोगों ने पैसों का लेनदेन ऑनलाइन या चैक के माध्यम से करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते लोगों को महीने भर में बैंकों के कई चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में अगर कभी बीच में बैंक की छुट्टी आ जाए तो लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

निपटा लें अधूरे काम

अगर आपका भी दिसंबर महीने या साल 2024 का बैंक का कोई काम अधूरा है तो उसे जल्द ही पूरा कर लें। दरअसल, एक दिन बाद नया महीना और नया साल शुरू होने वाला है। यानी इस महीने की आखिरी तारीख 31 तक आप बैंक से जुड़े अपने सभी कामों को निपटा लें। यह भी पढ़ें : हिमाचल : रेन शेल्टर में पड़ी मिली देह, परिवार का नहीं चल पाया पता

जनवरी की छुट्टियों की लिस्ट

आपको बता दें कि एक दिन बाद नया महीना यानी जनवरी शुरू होने वाला है। इसी बीच RBI ने जनवरी महीने में बैंकों में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार जनवरी में बैंक आधा महीना बंद रहेंगे।

कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

RBI की छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से जनवरी महीने में कुल 15 दिन बैंकों में ताला लटका रहेगा। ऐसे में आपको इन छुट्टियों के अनुसार बैंक से जुड़े अपने कामों को पूरा करने का प्लान बनाना पड़ेगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पत्नी का हाथ पकड़ फूट-फूट कर रोया पति, एक साल पहले ही हुई थी शादी

बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

हालांकि, इन छुट्टियों से बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, बैंक कर्मचारियों को जनवरी में सिर्फ 16 दिन ही काम करना पड़ेगा। जबकि, उन्हें वेतन पूरे महीने का मिलेगा।

देखें छुट्टियों की लिस्ट-

RBI द्वारा जनवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की जारी लिस्ट के अनुसार बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली हैं। मगर यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्नो बूट को लेकर पर्यटकों का दुकानदारों से विवाद, हिरासत में 4 लोग
  • 1 जनवरी- नया साल
  • 6 जनवरी- गुरु गोबिंद सिंह जयंती
  • 11 जनवरी- दूसरा शनिवार
  • 12 जनवरी- रविवार
  • 13 जनवरी- लोहड़ी
  • 14 जनवरी- संक्रांति और पोंगल ( तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश)
यह भी पढ़ें : हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र 21 करने पर फंसा पेच, अभी और करना होगा इंतजार
  • 15 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस (तमिलनाडु), टुसू पूजा (पश्चिम बंगाल), असम
  • 23 जनवरी- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
  • 25 जनवरी- चौथा शनिवार
  • 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस
  • 30 जनवरी- सोनम लोसार (सिक्किम)
पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें