शिमला। आजकल पैसों का ज्यादातर लेनदेन ऑनलाइन किया जाता है। ऐसे में लोगों को महीने में कई बार बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं। कई बार बैंक की छुट्टी होने के कारण लोगों को कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपका भी बैंक का कोई काम अधूरा है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। दरअसल, आने वाले अगस्त महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।

आधा महीना बंद रहेंगे बैंक

अगस्त में छुट्टियों के कारण बैंकों में करीब आधा महीने ताला लटका रहेगा। ऐसे में आपको इन छुट्टियों के अनुसार बैंक से जुड़े अपने कामों को पूरा करने का प्लान बनाना पड़ेगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 5 साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय लड़के ने की नीच हरकत

बैंक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

हालांकि, अगस्त में बैंक कर्मचारियों की बल्ले बल्ले होने वाली है। दरअसल, बैंक कर्मचारियों को अगले महीने सिर्फ 17 दिन की काम करना पड़ेगा। जबकि, उन्हें वेतन पूरे महीने का मिलेगा।

जारी हुई छुट्टियों की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार, अगले महीने यानी अगस्त में करीब 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। यह भी पढ़ें: मशीन की चपेट में आया 32 वर्षीय अभिषेक, नहीं बच पाई जा*न

किस दिन और क्यों बद रहेंगे बैंक?

  • 3 अगस्त- केर पूजा (अगरतला)
  • 4 अगस्त- रविवार
  • 8 अगस्त- टेंडोंग लो रम फात (सिक्किम)
  • 10 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
  • 11 अगस्त- रविवार
  • 13 अगस्त- देशभक्त दिवस (मणिपुर)
  • 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (शहंशाही)
  • 18 अगस्त- रविवार
  • 19 अगस्त- रक्षा बंधन/झूलाना पूर्णिमा/बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन (हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, गुजरात, उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रेदश)
  • 20 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती
  • 24 अगस्त- चौथा शनिवार
  • 25 अगस्त- रविवार
  • 26 अगस्त- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/ कृष्ण जयंती (हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, चंडीगढ़, उड़ीसा, बंगाल, बिहार, झारखंड, गुजरात)

कैसे मिलेगा कैश?

बैंक बंद होने के बावजूद भी लोग एटीएम (ATM) कार्ड के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं। इसके अलावा कहीं पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें