चंबा। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाले चुराह के विधायक डॉ. हंसराज पर लगे यौन शोषण के आरोपों की जांच अब तेज हो गई है। इस मामले में पुलिस ने विधायक को सोमवार को महिला पुलिस थाना चंबा में पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस की ओर से विधायक को नोटिस भेजकर पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने रविवार को युवती की निशानदेही पर किहार क्षेत्र के एक सरकारी रेस्ट हाउस का दौरा किया, जहाँ से कई अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं। इस दौरान युवती खुद भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रही। सूत्रों के अनुसार, पुलिस युवती द्वारा बताए गए अन्य स्थानों पर भी विजिट कर साक्ष्य इकट्ठे करेगी।
युवती ने लगाया शादी का झांसा देने का आरोप
चुराह क्षेत्र की एक युवती ने विधायक डॉ. हंसराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वह नाबालिग थी, तब विधायक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। युवती का कहना है कि लंबे समय तक उसे बहलाया-फुसलाया गया और फिर धोखा दिया गया।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 69 और पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : गांव की बेटी बनी अफसर, माता-पिता ने खुशी में बांटे लड्डू; मनाया जश्न
पुलिस की जांच तेज, गिरफ्तारी की आशंका
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। युवती की निशानदेही पर उन सभी स्थानों का दौरा किया जा रहा है, जहाँ कथित रूप से यौन शोषण हुआ था। पुलिस इन स्थानों से डिजिटल और भौतिक साक्ष्य जुटाकर केस को मजबूत करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : लव मैरिज का भयानक अंत, महिला रोता छोड़ गई दो साल का मासूम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा हितेष लखनपाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि विधायक डॉ. हंसराज को सोमवार को महिला पुलिस थाना चंबा में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद चंबा और शिमला में राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। विपक्षी दलों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए पारदर्शी जांच की मांग की है, वहीं ruling पार्टी ने कहा है कि कानून अपना काम करेगा।
