#अवर्गीकृत
November 11, 2025
नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
सिनेमा का सबसे हैंडसम चेहरा अब नहीं रहा
शेयर करें:

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और दर्शकों के दिलों में ही-मैन ऑफ बॉलीवुड के नाम से प्रसिद्ध धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। 89 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के चलते रविवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
देओल परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र की बेटियों को विदेश से मुंबई बुलाया गया था। सनी देओल और बॉबी देओल दोनों पिता की हालत को देखते हुए बेहद भावुक दिखे। सनी देर रात अस्पताल के बाहर नजर आए, जबकि बॉबी देओल फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग छोड़कर मुंबई लौटे।
शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा, हेमा मालिनी और कई अन्य बॉलीवुड सितारे सोमवार रात ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। धर्मेंद्र के निधन की खबर के बाद पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है।
8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना ज़िले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र की कहानी संघर्ष और सपनों से भरी रही। फिल्मों में आने की प्रेरणा उन्हें दिलीप कुमार से मिली। दिलीप कुमार की फिल्में देखकर वे अक्सर आईने में खुद से पूछते थे कि क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं?
1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया। पहली फिल्म के लिए उन्हें 51 रुपये पारिश्रमिक मिला, लेकिन आगे चलकर धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय चेहरों में शामिल हो गए।
धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे हैंडसम अभिनेता कहा गया। देव आनंद ने उन्हें देखकर कहा था- हे भगवान, तुमने ये शक्ल मुझे क्यों नहीं दी।
वहीं दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र की शख्सियत देखकर कहा था कि अगले जन्म में मैं धर्मेंद्र जैसा बनना चाहूंगा।
उनकी सादगी, विनम्रता और ज़मीन से जुड़ी सोच ने उन्हें लाखों दिलों का चहेता बना दिया। धर्मेंद्र ने अपनी मेहनत और अभिनय से देओल परिवार की नींव रखी, जो आज भी बॉलीवुड में सक्रिय है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: नशा सप्लाई करने निकला 20 साल का युवक अरेस्ट, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
धर्मेंद्र जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे, जो भारत-पाक युद्ध के नायक अरुण खेतरपाल पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं और धर्मेंद्र ने उनके पिता एम.एल. खेतरपाल की भूमिका निभाई है।