राशिफल: 25 जुलाई-तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें
नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज 25 जुलाई दिन वीरवार है। हिंदू धर्म में वीरवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा-अराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला है. आज किसी पुराने मित्र से भेंट होने कि संभावना है. किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने का मनोबल मिलेगा. परिवार की तरफ से प्रसन्नता रहेगी. समाज कार्य से जुड़ने के अवसर प्राप्त होंगे. शत्रु से सावधान रहने की आवश्यकता है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अपनी आवश्यकताओं को ज्यादा ना बढ़ने दें. राजनीति से जुड़े कार्य सफल होंगे. अपने शत्रु की कमजोरी को पहचाने और उसका लाभ उठाने का प्रयास करें. किसी वाद विवाद में ना उलझें. रोजगार कि तलाश पूरी होगी.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक होने वाला है. कार्यक्षेत्र में थोड़ी भागदौड़ हो सकती है. परिवार में कोई शुभ कार्य होने की संभावना है. पिता की सहायता से कोई अधूरा कार्य पूरा होगा. अपने आपको एकाग्र रखने का प्रयत्न करें. रचनात्मक कार्य में रुचि बढ़ेगी. आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से दूरियां बन सकती हैं. परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें. कार्यक्षेत्र में अच्छा पद मिलने का योग है. कार्यालय में किसी से भी वाद विवाद करने से बचने का प्रयास करें. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. अपने आपको आराम दें.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. यदि लम्बे समय से किसी काम को ताल रहे हैं, तो आज उसे पूरा करने का उचित समय है. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से ताल मेल बनाने का प्रयास करें. धार्मिक कार्यों की ओर रुचि बढ़ेगी. मन प्रसन्न रहेगा. कोई अनजान उपयोगी सिद्ध होगा.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहने वाला है. किसी अभिन्न मित्र से भेट होने की संभावना है. गुरु द्वारा बताए मार्ग पर चलने से लाभ होगा. परिवार में किसी भी प्रकार के मतभेद से बचने की जरूरत है. बेकार के कामों में उलझकर अपना समय नष्ट ना करें.
राशिफल: 25 जुलाई-मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि-यहां पढ़ें