#अवर्गीकृत

September 7, 2024

बिहार: गया शहर में इस खास तकनीक से रोका जाएगा एयर पॉल्यूशन, शुरू हुआ ये प्रोग्राम

शेयर करें:

गया। गया नगर निगम ने बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् तथा एयर पॉल्यूशन एक्शन ग्रुप (A-PAG) के सहयोग से गया शहर में वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए स्रोतों की पहचान करने एवं उसके निपटान के लिए Dispersed Sources Program (DSP) की शुरूआत अप्रैल 2022 में की. यह प्रोग्राम एक वेब आधारित 'Clean Air Dashboard' के माध्यम से काम करता है. इस डैशबोर्ड की ओर से कचरा जलाने, निजी एवं सार्वजनिक निर्माण और रख-रखाव गतिविधि आदि जैसे स्रोतों से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण के स्रोत जमीनी सर्वेक्षण के माध्यम से इकठ्ठा किए जाते हैं. इन आंकड़ों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए बांटा जाता है.

75 से अधिक अधिकारी कर रहे हैं काम

यह डैशबोर्ड गया शहर में संबंधित अधिकारियों को वायु प्रदूषण के मुद्दों को एक स्थान पर आसानी से ट्रैक करने की सुविधा देता है जिससे तुरंत एक्शन लिया जा सकता है. वेब बेस्ड इस डैशबोर्ड का उपयोग मौजूदा समय में गया नगर निगम के अतिरिक्त रोड कंस्ट्रक्शन विभाग BUIDCo और IOAGPL के लगभग 75 से अधिक पदाधिकारी कर रहे हैं. इस डैशबोर्ड पर जमीनी सर्वे के माध्यम से अबतक लगभग 15000 से अधिक जरूरी मुद्दों की पहचान की जा चुकी है जिसमें से लगभग 13000 मुद्दों को निपटाया जा चुका है.

इस तरह से कर सकते हैं मुद्दों का समाधान

डैशबोर्ड के जरिए सर्वे से मिले मुद्दों की लिस्ट मिल सकती है, जिससे मुद्दों के समाधान आसानी से किया जा सकता है. इस डैशबोर्ड का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के लिए भारत सरकार के National Clean Air Programme (NCAP) के तहत निर्धारित वायु प्रदूषण के टारगेट को पूरा करना है.

'Investment In #CleanAirNow' है थीम

7 सितंबर को मनाये जाने वाले International Day Of Clean Air for Blue Skies में इस साल का थीम 'Investment In #CleanAirNow' है जिससे यह डैशबोर्ड मौजूदा समय में और भविष्य की पीढ़ियों के लिए जरूरी है. भारत में वायु प्रदूषण की स्थिति पिछले एक दशक में काफी खराब हुई है. यह न केवल हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र एवं जलवायु को भी प्रभावित करता है. वायु प्रदूषण के मुद्दें पर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है. सरकार National Clean Air Programme बेहतर एयर क्वालिटी के लिए सभी 131 नाॅन अटेन्मेन्ट शहरों के लिए शहर विशिष्ट एयर क्वालिटी प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन पर जोर डालता है.
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख