शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक पर्यटक की हार्टअटैक के कारण मौत हो गई है। पर्यटक अपने परिवार के साथ पंजाब के अमृतसर से शिमला घूमने आया था। मृतक पर्यटक की उम्र 45 साल बताई गई है-जिसका नाम राजेश घोष है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजेश के साथ उसके परिवार के तीन सदस्य शिमला घूमने आए थे। मगर बुधवार को अचानक राजेश के सीने में दर्द उठा और उसकी हालत खराब होने लगी। इसके बाद उसके परिजन उसे आनन-फानन में IGMC शिमला ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले का पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने इस संदर्भ में CRPC 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। साथ ही मृतक के परिजनों ने भी मौत को लेकर किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है।
हिमाचल से जुड़ी इन दो खबरों को भी पढ़ें
धोखे से हुआ ब्याह: शादीशुदा निकला NRI पति
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों पर घरेलू हिंसा (शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना) करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने शादी करने से पहले उसके साथ झूठ बोला। उन्होंने उसे धोखे में रखकर अपने शादीशुदा NRI बेटे के साथ उसकी दूसरी शादी करवाई।
आरोपी पति पीड़िता के साथ पर फोन पर गाली-गलौज करता है और धमकी देता है। पीड़िता की बहन और मां के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने की धमकी देता है।
ऐसी बहू से प्रभू बचाए: सास-ससुर की करती है पिटाई
हिमाचल प्रदेश के हमरीपुर में एक बुजुर्ग दंपति ने अपनी बहू पर मारपीट और गाली-गलोच करने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग सास-ससुर का आरोप है कि पिछले चार-पांच साल से उनकी बहू और उनका पोता उनके साथ मारपीट करते आ रहे हैं।
मामले में बुजुर्ग दंपति ने बहू द्वारा मारपीट किए जाने की रिकॉर्डिंग वीडियो की एक सीडी भी SP हमरीपुर को दी है। यह वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।