#अवर्गीकृत

November 5, 2025

MLA हंसराज ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी- कुछ दिन पहले युवती को लेकर दिया था बयान

बद्दी-नालागढ़ प्रदेश की आर्थिक रीढ़

शेयर करें:

Viral Statement

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में इन दिनों चुराह के भाजपा विधायक हंस राज का बयान सुर्खियों में है। बद्दी में रहने वाली एक मुस्लिम युवती को लेकर दिए गए उनके विवादित बयान के बाद मामला तूल पकड़ गया, जिसके चलते अब विधायक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।

सोशल मीडिया पर जमकर विरोध

दरअसल, विधायक हंस राज ने कुछ दिन पहले युवती के “लाइफस्टाइल” पर सवाल उठाते हुए कहा था कि “बद्दी में नौकरी करने वाली एक लड़की आईफोन, फ्लैट और ब्रांडेड कपड़े कहां से ला सकती है?”

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी के निकले प्राण- बेटी कर रही थी ड्राइविंग

उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ। लोगों ने इसे न केवल महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताया, बल्कि बद्दी जैसे औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की मेहनत और जीवनशैली पर भी सवाल उठाने जैसा करार दिया।

अपमान करना मकसद नहीं

विवाद बढ़ता देख विधायक ने अब वीडियो संदेश जारी कर सफाई देते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी समुदाय, वर्ग या क्षेत्र का अपमान करना नहीं था। उनका बयान संदर्भ से काटकर पेश किया गया, जिससे गलतफहमी पैदा हुई। हंस राज ने कहा, “मैं करबद्ध होकर सम्पूर्ण हिमाचल और विशेष रूप से बद्दी-नालागढ़ वासियों से क्षमा चाहता हूं। मेरी मंशा किसी को नीचा दिखाने की नहीं थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सरकारी अफसरों के आवास से निकली लपटें, महिलाओं-बच्चों की चीखों से दहला इलाका

अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।” विधायक ने यह भी कहा कि राजनीति में षड्यंत्र आम बात है और कुछ लोगों ने उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया ताकि चुराह के मजबूत नेतृत्व को कमजोर किया जा सके। उन्होंने दोहराया कि उनके और युवती के बीच कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था, बल्कि कुछ लोगों ने इस मामले को जानबूझकर बड़ा मुद्दा बना दिया।

बद्दी-नालागढ़ प्रदेश की आर्थिक रीढ़

हंस राज ने अपने संदेश में यह भी कहा कि बद्दी-नालागढ़ जैसे औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश की आर्थिक रीढ़ हैं और यहां काम करने वाला हर व्यक्ति सम्मान और मेहनत से अपनी आजीविका कमा रहा है। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि बयानबाज़ी को सनसनीखेज़ बनाकर पेश न किया जाए, ताकि समाज में गलत संदेश न फैले।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख