#अवर्गीकृत

July 20, 2024

कॉलेज छात्रा पर झपट पड़े पंजाब के तीन युवक, कई मीटर दूर तक कार के साथ घसीटा

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में पंजाब के तीन युवकों ने कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा के साथ घिनौनी हरकत करने का प्रयास किया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया और युवक अपने इरादों मंे कामयाब नहीं हुए तो वह कार के साथ ही छात्रा को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। जिससे छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई है। मामला मंडी, पठानकोट एचएच पर ऐहजू के पास का है।

बैग छीनने के प्रयास में युवती को कार सवारों ने घसीटा

कॉलेज छात्रा 20 वर्षीय नेहा वर्मा निवासी गांव सूजा संद्राहल पंचायत मटरू बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बैजनाथ की तरफ से एक बिना नंबर की कार आई और उसमें सवार तीन युवक छात्रा के साथ छीना झपटी करने लगे। तीनों लोगों ने छात्रा से चेन मोबाइल और पर्स छीनने का प्रयास किया। छात्रा ने बैग गले में डाला हुआ था, जिसके चलते शातिर उसे छीनने में सफल नहीं हुए। यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड को जंगल में मिला हड्डियों का ढांचा : पास पड़े थे कपड़े- चप्पलें

छात्रा को 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गए

बैग छीनते समय चालक ने कार को चला दिया और बैग के साथ ही शातिर युवती को घसीटते हुए 20 मीटर तक ले गए। जहां आगे जाकर युवती सड़क पर गिर पड़ी। जिससे युवती को चोटें आई हैं। यह भी पढ़ें: अग्निवीर निखिल का अंतिम संस्कार आज: प्रशासन से कोई हाल पूछने तक नहीं आया छीना झपटी के बाद कार सवार युवक जोगिंद्रनगर की तरफ चले गए। शातिरों ने जोगिंद्रनगर के साईं बाजार में बीचबचाव करने आए होमगार्ड जवान और एक स्कूटी सवार महिला को भी तेज रफ्तार में कुचलने का प्रयास किया।

होमगार्ड जवान सहित कई वाहनों को मारी टक्कर

इस बीच सड़क पर जाम लग गया और शातिर युवक कार समेत जाम में फंस गए। होमगार्ड के जवान ने एक युवक को दबोच लिया। इसी बीच अन्य शातिर सड़क पर खड़ी अन्य गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। शातिर युवकों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गाड़ी पर नंबर भी लगा लिया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने गुम्मा में नाकाबंदी कर तीनों युवकों को दबोच लिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : बस अड्डे पर अचेत पड़ा मिला 21 वर्षीय प्रिंस, अस्पताल ले गए मगर..

नाकाबंदी कर पकड़े तीनों युवक

तीनों ही युवक पंजाब के बताए जा रहे हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में नियमानुसार जांच पड़ताल की जा रही है। युवती के लिखित बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा दिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। घायल छात्रा को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख