कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के भीतर उबाल तेज़ हो गया है। संकेत मिल रहे हैं कि सुक्खू सरकार की सियासी ज़मीन खिसक रही है। ये बातें अब सिर्फ राजनीतिक हलकों में फुसफुसाहट नहीं रहीं, बल्कि खुद सरकार के अंदर से ही उठ रही हैं। इस बार सुक्खू कैबिनेट में बैठे एक मंत्री से सीएम सुक्खू की नोक-झोंक का मामला सामने आया है।
मंत्री के बेटे के पोस्ट ने लगाई आग
स आग में घी डालने का काम किया है पूर्व CPS और कांग्रेस नेता नीरज भारती ने, जो खुद कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बेटे हैं। नीरज ने एक तीखा और सार्वजनिक हमला करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि काम अगर दलालों के होंगे तो मंत्री बनकर क्या फायदा।
यह भी पढ़ें : BJP रैली में SDM को कहा ‘चीमा कीमा’- गुस्से में सिख समुदाय, बोले- माफी मांगे जयराम ठाकुर
क्या मंत्री चंद्र कुमार सच में देने वाले हैं इस्तीफा?
नीरज भारती का यह बयान महज एक भावनात्मक उबाल नहीं, बल्कि एक बड़ा संकेत भी हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि उनके पिता, मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। अगर ऐसा होता है, तो यह साफ हो जाएगा कि सरकार के भीतर खतरनाक दरारें बन चुकी हैं और भरोसे की जमीन दरक रही है।
यह भी पढ़ें :हिमाचल में बेरोजगारी का आलम : ड्राइवर और क्लर्क के एक पद पर सैकड़ों दावेदार, जानें पूरी खबर
ठियोग में सुक्खू और मंत्री के बीच तीखी बहस की खबरें
सूत्रों के अनुसार, ठियोग में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बीच खुले मंच पर बहस हो गई। इसके बाद माहौल गरमा गया और शाम को नीरज भारती ने सोशल मीडिया पर यह विस्फोटक पोस्ट डाल दी।

यह भी पढ़ें : सियासी संकट में सुक्खू सरकार- पूर्व CPS ने फेसबुक पर किए 3 पोस्ट, मंत्री के इस्तीफे की लिखी बात
पहले भी भारती उठा चुके है सवाल
नीरज भारती पहले भी कांग्रेस सरकार की कार्यशैली और नीति निर्धारण पर सवाल उठा चुके हैं। वह सत्तापक्ष के अंदर से ही कटाक्ष करने और नेताओं को बेनकाब करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पोस्ट न केवल एक राजनीतिक बयान है, बल्कि सरकार की कार्यप्रणाली पर सीधा अविश्वास भी दर्शाती है। सरकार इस मामले पर अब तक चुप है, लेकिन विपक्ष जरूर इस मौके को भुनाने के लिए तैयार बैठा है।
