#रोजगार

June 19, 2025

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम : ड्राइवर और क्लर्क के एक पद पर सैकड़ों दावेदार, जानें पूरी खबर

महज 6 पदों पर हजारों आवेदन

शेयर करें:

unemployment in himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का आलम क्या है, ये आंकड़ों से समझा जा सकता है। जिला कचहरियों में ड्राइवर और क्लर्कों के पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। अब जब आवेदनों के आंकड़े सामने आए तो बेरोजगारी की दास्तान भी सामने आ गई। बता दें कि क्लर्कों के पद नियमित और कॉन्ट्रेक्ट आधार पर भरे जा रहे हैं जबकि चालकों की नियमित भर्ती की जा रही है। 28 नवंबर 2024 को पदों को विज्ञाप्ति किया गया था। अब हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने ड्राइवरों और क्लर्कों के स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है।

महज 6 पदों पर हजारों आवेदन

ड्राइवर के 6 पदों के लिए पूरे प्रदेश से 5689 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। इसका मतलब है कि एक पद के लिए 948 युवाओं के बीच मुकाबला होगा। ड्राइवर्स के पद के लिए योग्यता दसवीं पास थी। अब अंदाजा लगा लीजिए कि आवेदनों में कितने लोग ऐसे होंगे जो दसवीं से ज्यादा पढ़े-लिखे होंगे लेकिन बेरोजगारी के चलते ड्राइवर की नौकरी करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : सियासी संकट में सुक्खू सरकार- पूर्व CPS ने फेसबुक पर किए 3 पोस्ट, मंत्री के इस्तीफे की लिखी बात

एक पद की दौ़ड़ में 779 युवा

अब बात करें क्लर्क भर्ती की तो 63 पदों के लिए पूरे प्रदेश से 49088 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है यानि एक पद के लिए 779 कैंडिडेट मुकाबले में हैं। बता दें कि क्लर्क के पद के लिए योग्यता स्नातक पास रखी गई थी। ऐसे में गौर करने वाली बात है कि 63 पदों के लिए लगभग-लगभग 50 हजार युवाओं ने दावेदारी पेश की है। ये वो हकीकत भी बयां करता है कि ग्रैजुएट होने पर भी कितने युवा बिना नौकरी के घर पर बैठे हुए हैं। बता दें कि क्लर्क के 49 पद नियमित आधार पर भरे जा रहे हैं। बाकी पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाना है। 

यह भी पढ़ें : BJP रैली में SDM को कहा ‘चीमा कीमा’- गुस्से में सिख समुदाय, बोले- माफी मांगे जयराम ठाकुर

कब और कहां होना है स्क्रीनिंग टेस्ट ?


ड्राइवर पद के लिए 29 जून सुबह 11 बजे से 1 बजे तक शिमला और कांगड़ा में स्क्रीनिंग टेस्ट रखा गया है। 6 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक क्लर्कों के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। जारी शेड्यूल में कैंडिडेट्स को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र, हॉल टिकट अनिवार्य रूप से लाने के लिए कहा गया है। जानकारी से अपडेट रहने के लिए हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख