शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। आज राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन कई मसलों पर तकरार देखने को मिल सकती है। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों दलों के नेता कई मुद्दों पर आमने-सामने नजर आएंगे।

बजट सत्र का तीसरा दिन

बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही प्रश्नकाल से होगी। इसमें 46 तारांकित प्रश्नों के उत्तर और 25 आतारांकित प्रश्न-उत्तर सभा पटल में रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों की टूटी उम्मीद, 14 दिन बाद बर्फ में दबी मिली लापता बेटे की देह

ये रहेंगे सवाल

प्रश्नकाल में रिक्त पदों, सृजित पद, आउट सोर्स कर्मचारी, नई बस सेवा, प्रधानमंत्री सड़क योजना, शिक्षा की गुणवत्ता, शगुन योजना, अनुबंध कर्मचारी, विद्युत परियोजनाएं और फोरलेन आदि प्रश्न पूछे गए हैं- जिनका उत्तर संबंधित मंत्री देंगे।

सदन में हो सकता है टकराव

आपको बता दें कि जहां एक तरफ सत्ता पक्ष की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण को खूब सराहा जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण पर नाखुश नजर आ रहा है। विपक्ष का कहना है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार के पास उपलब्धियों के नाम पर कुछ भी नहीं है। विपक्ष की ओर से राज्यपाल के माध्यम से गिनाई गई सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठाए जाने की संभावना है, जिससे सदन में टकराव भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनका अपने आप ही चलता है रथ, अघोरी रूप में होती है पूजा

कब पेश होगा बजट?

बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री सुक्खू आगामी वित्त वर्ष 2025-26 का बजट 17 मार्च को सदन में पेश करेंगे, जिसे चार दिन की चर्चा के बाद 26 मार्च को पारित किया जाएगा।

 

आपको बता दें कि, 10 मार्च को राज्यपाल अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू हुआ था- जिस पर पिछले कल से चर्चा हो रही है। यही चर्चा आज भी जारी रहेगी। बीते कल राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कई मुद्दों पर आमने सामने हुए थे। ऐसे में आज भी विपक्ष की ओर से विरोध देखने को मिल सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें