#हादसा

March 12, 2025

हिमाचल : परिजनों की टूटी उम्मीद, 14 दिन बाद बर्फ में दबी मिली लापता बेटे की देह

दोस्तों के साथ शिवदर्शन करने गया था अक्षय

शेयर करें:

Akshay Sahini

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। यह शव अक्षया का है- जो कि बीते 14 दिनों से लापता चल रहा था। शव की शिनाख्त अक्षय के परिजनों ने की है। जवान बेटे की मौत के बाद परिजन सदमे में हैं।

बर्फ में दबा था शव

अक्षय का शव 12 हजार फीट की ऊंचाई में बर्फ में दबा हुआ था। वहां से शव को निकालकर नौहराधार पहुंचाया गया- जहां अक्षय के परिजनों ने आकर बेटे की शिनाख्त की। अक्षय के शव को देखते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनका अपने आप ही चलता है रथ, अघोरी रूप में होती है पूजा

14 दिन से लापता था अक्षय

विदित रहे कि, अक्षय पिछले 14 दिनों से लापता था। अक्षय की तलाश का जिम्मा पहले SDRF शिमला की पांच सदस्यीय टीम ने लिया हुआ था। मगर उन्हें अक्षय का कुछ पता नहीं चल पाया। ऐसे में अक्षय को खोजने के लिए प्रशासन द्वारा मनाली से माऊंट एवरेस्ट एक्पर्ट की टीम बुलाई गई, लेकिन उन्हें भी कोई कामयाबी नहीं मिली।

खाई में पड़ा था शव

वहीं, बीते रविवार को माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली बलजीत कौर लापता अक्षय की तलाश में चूड़धार निकली थीं। बलजीत ने सोमवार से अक्षय की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच नौहराधार के स्थानीय वालंटियर की रेस्क्यू टीम को चूड़धार चोटी के पास खाई में एक शव बरामद हुआ। हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पाई थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड किनारे मिली शख्स की देह, रात को पत्नी से वीडियो कॉल पर की थी बात

बर्फीले जानवर ने नोचा शव

ऐसे में बीते कल जब शव को नौहराधार पहुंचाया गया- तब वहां पर शव की शिनाख्त हो पाई। शुरुआती जांच में पाया गया है कि शव को किसी बर्फीले जानवर ने नोचा भी है। फिलहाल, पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बेटे की मौत के बाद परिवार सदमे में हैं। परिजन अक्षय के सही-सलामत घर लौटने की उम्मीद में थे।

शिवदर्शन करने गया था अक्षय

हरियाणा के रहने वाले 28 वर्षीय युवक अक्षय साहनी महाशिवरात्रि पर शिवदर्शन करने के लिए अपने दोस्तों के साथ चूडधार के लिए निकाल था। जहां से फिर अक्षय लापता हो गया और अब उसका शव बर्फ में दबा मिला है। मामले की पुष्टि DSP संगड़ाह मुकेश ने की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहीं रहे जांबाज ट्रैफिकवीर दलवीर, अस्पताल में चल रहा था बीमारी का इलाज

वहीं, पर्वतारोही बलजीत कौर ने भी सोशल मीडिया पर इस बारे में एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा-

हमारी पूरी टीम सुरक्षित है। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने शव को ढूंढने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में बहुत मदद की। बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि युवक नहीं बच पाया। हमने शव को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख