शिमला। हिमाचल प्रदेश में फिलहाल गर्मी का पारा चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन यानी 11 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। इससे खासकर मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा, जबकि पहाड़ों में भी तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है।
ऊना सबसे गर्म, 7 शहरों में 35°C पार
प्रदेश के सात शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। ऊना में तो तापमान 39.2 डिग्री को छू गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। गर्मी बढ़ने से लूह चलने का खतरा भी बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पहुंचे अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर बरसे, बोले-पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी
पहाड़ी इलाकों में भी पारा चढ़ेगा
बारिश के चलते बीते दिनों ऊंचे क्षेत्रों का तापमान सामान्य से नीचे था, लेकिन अब जब मौसम साफ रहने वाला है, तो यहां भी पारा 3 से 4 डिग्री तक उछल सकता है।
12 जून को फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज
12 जून से वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमाचल में सक्रिय होगा। इस दिन राज्य के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 13 जून को वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ज़्यादा मजबूत होगा, जिससे मध्यम व ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।
जून की बारिश ने चौंकाया
हालांकि इस समय मौसम साफ है, लेकिन जून के पहले 5 दिनों में सामान्य से 45% अधिक बारिश दर्ज की गई है। जहां आमतौर पर 1 से 7 जून के बीच 13.1 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार 19 मिमी बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP में नेतृत्व परिवर्तन की आहट, नड्डा के एक माह में दूसरे दौरे से गरमाई सियासत
जनता के लिए अलर्ट
- मैदानी जिलों में लू जैसे हालात, दोपहर के वक्त धूप से बचने की सलाह
- बढ़ते तापमान से फसलों और जल स्रोतों पर असर पड़ सकता है
- 12 जून से यात्रा या धार्मिक यात्राओं की योजना बना रहे लोग सावधान रहें, ऊंचे इलाकों में बारिश के कारण फिसलन और भूस्खलन की आशंका
