शिमला। केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पूरे देश में हो रहे लोकसभा चुनावों और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ कई राज्यों में उपचुनाव कराने का भी ऐलान कर दिया गया है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश में हाल ही खाली हुई 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया गया है।
- कब जारी होगी नोटिफिकेशन : 7 मई
- कब से कबतक किया जा सकेगा नामांकन: सात से 14 मई तक
- नामांकन की छंटनी का दिन: 15 मही
- नामांकन वापसी की आखिरी तारीख: 17 मई
- वोटिंग की डेट: 1 जून
- कब आएगा रिजल्ट: चार जून
