पांवटा साहिब, (नाहन)। ईद के दिन सोमवार को सिरमौर जिले में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर तब बवाल हो गया, जब उत्तराखंड के बॉर्डर पर गौवंश के अवशेष पाए गए। खबर मिलते ही दोनों प्रदेशों के हिंदू संगठन बॉर्डर पर इकट्ठा हो गए और मामला तनावपूर्ण हो गया। एसपी निश्चित नेगी और डीएसपी मनवेंद्र ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तराखंड के हर्बटपुर में हुई घटना
बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तराखंड की सीमा पर हर्बटपुर इलाके में हुई और गौवंश के अवशेष भी वहां पर मिले हैं। उत्तराखंड की पुलिस मौके पर मौजूद है और यह जांच कर रही है कि यह किसकी करतूत हो सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 3 महिला नशा तस्कर अरेस्ट- कोई झाड़ियों के पीछे बुलाती थी ग्राहक- कुछ ने घर को बनाया था अड्डा
हर्बटपुर में प्रदर्शन, धरना
हर्बटपुर में गौवंश के अवशेष मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर धरना दे दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। इधर, हिमाचल बॉर्डर पर पांवटा साहिब बाइपास पर हिंदू संगठनों ने इकट्ठा होकर विरोध जताया तो हालात और भी तनावपूर्ण हो गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहीं रहा बेटा, माता-पिता बेखबर- 14 को घर पर थी शादी; जिद्द करके निकला था ट्रिप पर
पांवटा पुलिस भी जांच करेगी
मौके पर भारी संख्या में दोनों राज्यों की पुलिस मौजूद है। ईद का दिन होने के कारण सांप्रदायिक सद्भाव के बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। एसपी के मुताबिक, चूंकि गौवंश के अवशेष हर्बटपुर में ही मिले हैं, इसलिए वहां की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि पांवटा साहिब पुलिस भी अपने स्तर पर घटना की जांच करेगी। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर यकीन न करने की अपील भी की है।
