#हादसा

March 31, 2025

हिमाचल : नहीं रहा बेटा, माता-पिता बेखबर- 14 को घर पर थी शादी; जिद करके निकला था ट्रिप पर

पड़ोसियों को खबर, माता-पिता को नहीं बताया सच

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित मणिकर्ण में रविवार को हुए लैंडस्लाइड में 6 लोगों की जान चली गई- जिसमें हिसार के 3 छात्र भी शामिल हैं। ये सभी छात्र हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट, सेक्टर 14, हिसार से थे। हादसे में मारे गए एक युवक के माता-पिता को अभी हादसे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

माता-पिता से छिपाई बेटे की मौत

मृतक के माता-पिता घूमने गए बेटे के घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि, मृतक का बड़ा भाई और उसके चाचा के लड़के रात को ही युवक का शव लाने के लिए हरियाणा से मणिकर्ण के लिए निकल गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 3 महिला नशा तस्कर अरेस्ट- कोई झाड़ियों के पीछे बुलाती थी ग्राहक- कुछ ने घर को बनाया था अड्डा

परिजनों ने किया था मना

मृतक गुलशन हांसी के ढाणा खुर्द गांव का रहने वाले था। गुलशन के परिजनों ने बताया कि उसे घरवाले घूमने जाने के लिए मना भी कर रहे थे, लेकिन वो नहीं माना और जिद करके घूमने चला गया। आसपास के सभी पड़ोसियों को हादसे के बारे में जानकारी है। मगर गुलशन के माता-पिता से अभी ये बात छिपाई गई है।

घर पर चल रही शादी की तैयारियां

परिजनों ने बताया कि 14 अप्रैल को गुलशन के ताऊ के पोते की शादी है। सभी परिजन उसी की शादी की तैयारियां में व्यस्त थे। मगर गुलशन की मौत के बाद सारी खुशियां मातम में पसर गई हैं। जिस परिवार ने खुशी-खुशी बारात लेकर जाना था- उसी परिवार को अपने बेटे की अर्थी देखनी पड़ रही है। इस हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में महिला ने एक साथ जन्मे तीन बेटे, सभी स्वस्थ- पहले से है दो बच्चों की मां

हादसा कैसे हुआ?

बताया गया कि ये सभी छात्र हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे और मणिकर्ण गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे थे। 17 छात्रों का यह दल रविवार को कुल्लू के मणिकर्ण में था और उसी दौरान कुछ छात्र सड़क किनारे मैगी खाने के लिए रुके थे।

 

उसी वक्त तेज तूफान के कारण लैंडस्लाइड हुआ और पहाड़ी से एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। यह पेड़ पहले से खड़ी 5-6 गाड़ियों पर गिरा, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में हिसार के तारा नगर निवासी मनीष, हांसी निवासी गुलशन और हिसार के ओम विश्वविद्यालय की छात्रा दिनता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सब्जी मंडी के पास चिट्टा लेकर खड़ा था तस्कर, ग्राहक से पहले पहुंची पुलिस- हुआ अरेस्ट

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर का बयान

हिसार के इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर, दिनेश जांगिड़ ने बताया कि 17 छात्रों का यह दल 28 मार्च को हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए निकला था। रविवार को उन्हें हिसार लौटना था, लेकिन मणिकर्ण गुरुद्वारे में दर्शन करने के दौरान यह दुखद हादसा हुआ। कुछ छात्र गुरुद्वारे में थे, जबकि कुछ दूसरे कार्य के लिए गाड़ी में गए हुए थे।

घायल प्राची का इलाज जारी

हादसे में घायल प्राची को कुल्लू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।  यह हादसा हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में लैंडस्लाइड के कारण हुआ, जिसमें गिरने वाला पेड़ गाड़ियों पर गिरा और जान-माल की हानि हुई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख