मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का एक बेटा भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गया है। यह युवक मंडी जिला के कोटली गांव का अजय कुमार है। अजय के फ्लाइंग ऑफिसर बनने से उनके गांव व पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

फ्लाइंग ऑफिसर बना अजय

अजय ने एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में जुलाई, 2023 से 15 जून तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में तमाम औपचारिक्ताओं के बाद विधिवत रूप से भारतीय वायुसेना का हिस्सा बने हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट के 18 बड़े फैसले, एक क्लिक पर पढ़ें सभी निर्णय

पहले प्रयास में परीक्षा की उत्तीर्ण

अजय ने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर का रैंक हासिल किया है। अजय भारतीय वायुसेना की एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच में सेवाएं देंगे। अजय कुमार ने अपने पहले प्रयास में ही वायु सेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी। भारतीय वायु सेना के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड देहरादून में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अजय ने ऑल इंडिया मेरिट में स्थान हासिल किया है।

छोटे से गांव से की पढ़ाई

अजय कुमार ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटली से पूरी की है। इसके बाद अजय ने वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी से बेचलर ऑफ साइंस (फिजिक्स) की डिग्री हासिल की। साल 2022 में अजय ने गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व चंडीगढ़ NCC निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां 2 दिन बंद रहेंगे सभी निजी और सरकारी स्कूल, आदेश जारी

वर्दी देखकर ज्वाइन की थी एयर विंग

अजय के अपने पिता, दादा और एसोसिएच NCC अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन की वर्दी से प्रभावित होकर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में NCC एयर विंग को ज्वाइन किया था। अजय के दादा पुरुषोत्तम सिंह भारतीय सेना की 10 JK राइफल रेजीमेंट से बतौर सिपाही सेवानिवृत्त हुए हैं। अजय के पिता संजय कुमार बतौर सिपाही (होमगार्ड) अग्निशमन विभाग मंडी में कार्यरत हैं। जबकि, अजय की मां सरिता देवी कोटली के सलेतहर गांव में बतौर आंगनबाड़ी शिक्षिका अपनी सेवाएं दे रही हैं। बेटे की सफलता पर परिवार को गर्व है।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें