शिमला। पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के 10 रिश्तेदार और 4 करीबी लोगों की मौत हो गई है।

100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर

भारत की एयर स्ट्रइक में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इनमें लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक भी शामिल है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत का हमला रुक जाता है तो पाकिस्तान भी रुक जाएगा। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के इस बयान से साफ है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने सीमा पार हड़कंप मचा दिया है। इससे आतंकवाद के पानहगार बने पाकिस्तान ने हार मान ली है।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर: हिमाचल में हाई अलर्ट, सुक्खू ने बुलाई इमर्जेंसी मीटिंग- सारे दौरे रद्द

लश्कर का टॉप कमांडर ढेर

ऑपरेशन संदूर के तहत भारतीय एयरफोर्स ने मंगलवार रात 1 बजे पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागीं। भारतीय वायुसेना का निशाना पाकिस्तान के मलिक मुरीदके स्थित मरकज तैयबा भी शामिल था।

 

लश्करे तैयबा के आतंकियों के इस ट्रेनिंग कैंप पर हमले में हाफिज अब्दुल मलिक भी ढेर हुआ है। हाफिज लश्कर का कमांडर था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना अजहर ने अपने 10 रिश्तेदारों के मारे जाने की बात खुद कबूली है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस से नाराज पूर्व CPS- बोले, "इक तरफ बापू नी मनदा...तां दूजे पासे सुक्खू नी मनदा"

9 आतंकी ठिकाने पूरी तरह ध्वस्त

इस बीच, भारतीय सेना ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने पूरी तरह से ताबह हो गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उधर, पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग के महानिदेशक जनरल अहमद चौधरी ने माना है कि दोनों देशों के फाइटर जेट ने एक-दूसरे के एयर स्पेस का उल्लंघन नहीं किया।

PM यात्रा स्थगित

ऑपरेशन सिंदूर के बाद के हालात को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। हालांकि, इसके पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पट्टा टूटने से खाई में अटकी HRTC बस, सवारियों में मची चीख-पुकार- सहमे लोग

करतारपुर कॉरिडोर बंद

ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरदासपुर स्थित करतारपुर कॉरिडोर बंद कर दिया गया है। यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाते हैं। बुधवार को भी 491 श्रद्धालुओं ने करतारपुर साहिब जाना था। इनमें से 170 श्रद्धालु डेरा बाबा नानक में इमिग्रेशन चेक पोस्ट से वापस लौटा दिए गए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें