#विविध

May 7, 2025

ऑपरेशन सिंदूर: हिमाचल में हाई अलर्ट, सुक्खू ने बुलाई इमर्जेंसी मीटिंग- सारे दौरे रद्द

राज्य में हवाई सेवाओं पर रोक, एयरपोर्ट बंद

शेयर करें:

CM Sukhu

शिमला। बीती रात, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हिमाचल प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज का अपना बंजार दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने दोपहर में इमर्जेंसी मीटिंग बुलाई है। राज्य के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी बंजार दौरा स्थगित कर दिया है।

सुरक्षा इंतजामों की होगी समीक्षा

इमर्जेंसी मीटिंग राज्य सचिवालय में होगी। CM सुक्खू इसमें आला अफसरों के साथ प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। हिमाचल प्रदेश के शिमला, भुंतर और कांगड़ा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस से नाराज पूर्व CPS- बोले, "इक तरफ बापू नी मनदा...तां दूजे पासे सुक्खू नी मनदा"

एयरपोर्ट को केंद्र सरकार के निर्देश पर बंद किया गया है। केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में सभी हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। सीएम सुक्खू के सभी प्रस्तावित कार्यक्रम आगामी तारीख तक स्थगित कर दिए गए हैं।

तीनों सेनाओं को बधाई: भाजपा

हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए तीनों सेनाओं के जांबाज जवानों को बधाई देते हुए कहा है कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने एक संदेश में कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिस तरह से हमारे देश की बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था, ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर करके बहुत बड़ा बदला पाकिस्तान और आतंकवादियों से लिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पट्टा टूटने से खाई में अटकी HRTC बस, सवारियों में मची चीख-पुकार- सहमे लोग

उन्होंने इस कदम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने देश को दुनिया के सामने इस आपरेशन के माध्यम से बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया और ऑपरेशन सिंदूर को कामयाब किया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख