शिमला। हिमाचल प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हिमाचल कैडर के 1990 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी श्याम भगत नेगी के राज्य में पुलिस महानिदेशक (DGP) बनने की संभावनाएं अब और प्रबल हो गई हैं।

श्याम भगत नेगी होंगे हिमाचल के DGP!

केंद्रीय कार्मिक विभाग (DoPT) की कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने देर शाम उन्हें उनके मूल कैडर हिमाचल में वापसी की औपचारिक मंजूरी दे दी है। वर्तमान में श्याम भगत नेगी कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे और लंबे समय से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली दवा फैक्ट्री का पर्दाफाश, पूरे देश में कर रहे थे गलत दवाइयां सप्लाई

लंबे समय से चल रही थी चर्चा

श्याम भगत नेगी का नाम बीते कई महीनों से राज्य के अगले पुलिस प्रमुख के रूप में चर्चा में रहा है। लेकिन चूंकि वह केंद्र में तैनात थे, इसलिए सरकार को नियुक्ति को लेकर इंतजार करना पड़ा। अब जब उन्हें मूल कैडर में लौटने की औपचारिक अनुमति मिल चुकी है, तो यह कयास और मजबूत हो गए हैं कि राज्य सरकार उन्हें अगले पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंप सकती है।

वर्तमान में अशोक तिवारी कार्यवाहक DGP

हिमाचल प्रदेश में इस समय 1993 बैच के IPS अशोक तिवारी कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (एक्टिंग DGP) के रूप में कार्यरत हैं। पूर्व DGP डॉ. अतुल वर्मा की अचानक छुट्टी और बाद

में हुई रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार ने तिवारी को DGP का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस बेटे के छुट्टी आने का इंतजार कर रहा था परिवार, आज वही तिरंगे में लिपटकर आएगा घर

गौरतलब है कि डॉ. वर्मा को उनके कार्यकाल की समाप्ति से मात्र चार दिन पहले ही चीफ इंजीनियर विमल नेगी मामले में कार्रवाई के तहत छुट्टी पर भेज दिया गया था, जिसने सरकार के इस फैसले को उस समय सुर्खियों में ला दिया था।

तीन IPS का पैनल तैयार

राज्य सरकार ने नए DGP की नियुक्ति के लिए मई में तीन वरिष्ठ अधिकारियों का पैनल तैयार किया था। इसमें शामिल थे-

  • श्याम भगत नेगी (1990 बैच – हिमाचल कैडर)
  • अशोक तिवारी (1993 बैच – उत्तर प्रदेश मूल)
  • राकेश अग्रवाल (1994 बैच – हरियाणा मूल)

यह भी पढ़ें : हिमाचल : आज घर पहुंचेगी जवान पुष्पेंद्र की पार्थिव देह, 6 वर्षीय मासूम के सिर से उठा पिता का साया

सबसे सीनियर IPS हैं श्याम नेगी

इनमें श्याम भगत नेगी सबसे सीनियर हैं और वह 31 मार्च 2026 को सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में अगर सरकार उन्हें नियुक्त करती है तो वे लगभग 8 महीने तक राज्य के DGP पद पर बने रह सकते हैं, जो प्रशासनिक दृष्टि से एक स्थिर नेतृत्व माना जाएगा।

अन्य सीनियर अफसरों की स्थिति

  • अनुराग गर्ग (1990 बैच) – वर्तमान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डीजी पद पर कार्यरत हैं।
  • ऋत्विक रुद्रा (1994 बैच) – केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
  • राकेश अग्रवाल – उन्होंने हिमाचल लौटने की इच्छा जाहिर की है, पर सरकार का अंतिम निर्णय लंबित है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज फिर तेज बारिश का अलर्ट जारी, आने वाले तीन दिनों में बिगड़ सकते हैं हालात

किन्नौर के मूल निवासी हैं श्याम भगत नेगी

श्याम भगत नेगी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से संबंध रखते हैं। उन्हें प्रशासनिक अनुशासन, केंद्रीय एजेंसियों में काम का अनुभव और कार्यकुशलता के लिए जाना जाता है। उनके पास सुरक्षा, खुफिया और रणनीतिक मामलों में गहरा अनुभव है, जो उन्हें राज्य की पुलिस व्यवस्था के शीर्ष पद के लिए उपयुक्त बनाता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।