शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है। बीती रात से प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही, जिसके चलते हालात और बिगड़ गए हैं। लगातार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। कुल्लू में फ्लैश फ्लड से तबाही मची हुई है।
हिमाचल में बारिश का अलर्ट
इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। स्कूलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। कुल्लू जिले में बारिश का कहर देखते हुए मनाली और बंजार उपमंडल के सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश से आया फ्लैश फ्लड, चारों तरफ मची तबाही- मलबे में दबी कई गाड़ियां
अगले पांच दिन तक बारिश से राहत नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में अभी कम से कम पांच दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि, 22 और 23 अगस्त को ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अब तक 2211 करोड़ की संपत्ति नष्ट
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, इस मानसून सीजन में अब तक 2211 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति बारिश की भेंट चढ़ चुकी है।
- 621 घर पूरी तरह जमींदोज
- 2058 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त
- 376 दुकानें तबाह
- 2416 गौशालाएं ढह गईं
यह भी पढ़ें : आपदा से घिरे हिमाचल में लगे भूकंप के झटके : भारी बारिश के बीच सुबह-सवेरे दो बार डोली धरती
उफान पर हैं नदियां-नाले
अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। सिर्फ अगस्त महीने में ही सामान्य से 35 प्रतिशत अधिक बादल बरस चुके हैं। यही असामान्य वर्षा अब तबाही का कारण बनती जा रही है। लगातार भूस्खलन, सड़क बंद और नदियों के उफान ने प्रशासन और जनता दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
