#विविध
August 20, 2025
हिमाचल में भारी बारिश से आया फ्लैश फ्लड, चारों तरफ मची तबाही- मलबे में दबी कई गाड़ियां
भारी फ्लैश फ्लड देख सहमे लोग, घरों पर मंडराया खतरा
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। बीती रात से जारी मूसलधार बारिश ने कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
सुबह करीब 4 बजे कुल्लू के पीज में बादल फटने के कारण शास्त्रीनगर में तहसील हाउस के पास अचानक आए फ्लैश फ्लड ने भारी तबाही मचाई। यहां सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और कुछ घरों की निचली मंजिल तक मलबा भर गया।
कुल्लू के ही गांधीनगर क्षेत्र में भी नुकसान की खबर है, जहां बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस आया। हालात को देखते हुए उपायुक्त कुल्लू ने मनाली और बंजार सब-डिवीजन के सभी शैक्षणिक संस्थानों में आज छुट्टी घोषित कर दी है।
भारी बारिश से मंडी और कांगड़ा जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर औट, जोगनी मोड़, डयोड और दवाड़ा के पास भारी भूस्खलन हुआ है। सड़क बंद होने से सैकड़ों वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए। यात्री कई घंटों से असुविधा झेल रहे हैं और पुलिस-प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में अभी कम से कम पांच दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि, 22 और 23 अगस्त: ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी रहेगा।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, इस मानसून सीजन में अब तक 2211 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति बारिश की भेंट चढ़ चुकी है।