#विविध
August 20, 2025
आपदा से घिरे हिमाचल में लगे भूकंप के झटके : भारी बारिश के बीच सुबह-सवेरे दो बार डोली धरती
भूकंप से सहमे लोग- सड़कों की ओर भागे
शेयर करें:
चंंबा। हिमाचल प्रदेश में एक तरफ जहां बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, दूसरी तरफ अब आपदा से घिरे हिमाचल को एक और झटका लगा है। दरअसल, चंबा जिले में आज सुबह-सवेरे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
आज सुबह-सवेरे एक बार नहीं बल्कि दो बार ताबड़तोड़ भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप के झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। भूकंप के झटके चंबा और उसके आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं।
आपको बता दें कि जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त कुछ लोग चैन की नींद सो रहे थे। भूकंप के झटके आज सुबह-सवेरे करीब 03 बजकर 27 मिनट पर महसूस हुए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी मच गई। लोग घबराकर सड़कों की ओर भागे।
रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मालॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन के अंदर लगभग 20 किलोमीटर रही। जबकि, दूसरा भूकंप 04 बजकर 39 मिनट पर आया- जिसकी तीव्रता 4 थी और यह धरती से लगभग 10 किलोमीटर अंदर था।
अभी तक इससे किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने भूकंप महसूस किया है। भूकंप के हल्के झटके कई लोगों को महसूस हुए हैं।
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के अंदर सात प्लेट्स होती हैं- जो लगातार घूमती रहती हैं। जब यह प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।