शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बिगड़ने जा रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को धूप खिलने से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने कल से अगले चार दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, आज से एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय हो रहा है, जिससे पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 अगस्त से चार दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें : MLA अनुराधा ने उठाया हिमाचल के अस्तित्व का मुद्दा, पक्ष-विपक्ष को प्रदेश हित में सोचने की दी नसी...

अलर्ट पर कई जिले

मौसम विभाग ने आज के लिए ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, कल से अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कई जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अगस्त को ऊना, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन ने लोगों को लापरवाही न बरतने और खासकर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों एवं नदी-नालों के आसपास न जाने की हिदायत दी है। ऊना जिले में जलभराव की स्थिति बनने की आशंका है, ऐसे में लोगों को विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।

 

यह भी पढ़ें : BREAKING: सुक्खू सरकार ने 642 TGT को दिया बड़ा तोहफा, लेक्चरर के पद पर किए प्रमोट

लगातार कुछ दिन होगी बारिश

इसके बाद 24 अगस्त को कांगड़ा और सिरमौर, जबकि 25 अगस्त को कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि 27 अगस्त तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा और इसके बीच में राहत मिलने की संभावना बहुत कम है।

अब तक 2282 करोड़ की तबाही

इस साल का मानसून हिमाचल प्रदेश के लिए भारी तबाही लेकर आया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक राज्य को 2282 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। इसमें सरकारी संपत्तियों के साथ-साथ निजी ढांचों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : मानसून सत्र के बीच सीएम सुक्खू ने बुला ली कैबिनेट बैठक, जानें किन विषयों पर होगी चर्चा

सतर्क रहें सभी लोग

लगातार हो रही बारिश और अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से यात्रा करते समय सावधानी बरतने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में सफर करने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी लेकर ही निकलें, क्योंकि अचानक भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने जैसी घटनाएं सामने आ सकती हैं। हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की हिदायत दी गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।