#यूटिलिटी
August 21, 2025
BREAKING: सुक्खू सरकार ने 642 TGT को दिया बड़ा तोहफा, लेक्चरर के पद पर किए प्रमोट
शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने लंबे समय से इंतजार कर रहे शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। गुरुवार को जारी अधिसूचना में प्रदेशभर के कुल 642 टीजीटी को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति प्रदान कर दी गई। शिक्षा विभाग के इस फैसले से न केवल शिक्षकों के कैरियर में नई ऊर्जा आई है, बल्कि स्कूल स्तर पर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ने की भी उम्मीद है।
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक अलग-अलग विषयों में कार्यरत टीजीटी को प्रवक्ता के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें प्रमुख संख्या इस प्रकार है:
यह भी पढ़ें : मानसून सत्र के बीच सीएम सुक्खू ने बुला ली कैबिनेट बैठक, जानें किन विषयों पर होगी चर्चा
इस अधिसूचना के बाद शिक्षा जगत में उत्साह और प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है। पदोन्नत हुए शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने उनकी मेहनत और योग्यता को पहचान दी है। वहीं, छात्रों और अभिभावकों का मानना है कि अब उच्च कक्षाओं में पढ़ाई और अधिक सुदृढ़ होगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क बहाल करने में जुटे PWD कर्मचारियों पर हुआ भारी भूस्खलन, एक ने तोड़ा दम
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की पदोन्नतियों से न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि स्कूलों में विषयवार विशेषज्ञ प्रवक्ताओं की नियुक्ति से विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन मिलता है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी लाभ होगा।