कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां वन विभाग में कार्यरत ACF हेमराज का निधन हो गया है। हेमराज के असमय हुए निधन के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
ACF हेमराज का निधन
हेमराज पांगी घाटी के शौर पंचायत के रहने वाले थे। वर्तमान में हमेराज वन विभाग कुल्लू में कार्यरत थे। ACF हेमराज ने कम उम्र में अपनी मेहनत और ईमानदारी से वन विभाग में एक अलग पहचान बनाई हुई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बिना घर से निकले 'मैडम जी' की स्कूल रजिस्टर में लगी हाजिरी, हुई सस्पेंड
ब्रेन हेमरेज से निधन
आपको बता दें कि ACF हेमराज का निधन ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ है। हमेराज अपने मिलनसार-मददगार स्वभाव और हंसमुख व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। हेमराज एक युवा और काबिल अधिकारी थे। ACF हेमराज के असमय निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई स्तब्ध है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू, पर्यटकों के खिले चेहरे- निचले इलाकों में भी बढ़ी ठंड
MLA सुंदर सिंह ने जताया दुख
ACF हेमराज की मौत को लेकर कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी दुख जताया है। उन्होंने हेमराज की फोटो शेयर करते हुए लिखा-
एक निष्ठावान ऑफिसर ACF वन विभाग कुल्लू श्री हेमराज जी का ब्रेन हेमरेज से असमय निधन बहुत ही दुःखद खबर है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को ये असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
