शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्कर गिरोह 'राधे गैंग' के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा ये कार्रवाई बीती शाम रामपुर में की गई है। इस गैंग के 2 आरोपी पहले ही 17 अक्टूबर को लगभग 47 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़े जा चुके थे।
अब तक 8 लोग गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस की पूछताछ के बाद अन्य 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे कुल मिलाकर राधे गैंग के 8 सदस्य अब तक पकड़े जा चुके हैं।वहीं, पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस में कितने और लोग जुड़े है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद किए जा रहे राशन कार्ड, जानें क्या है पूरा मामलाचिट्टा सप्लाई का नेटवर्क
पुलिस के अनुसार, 'राधे गैंग' के सदस्य पंजाब से चिट्टा लाकर शिमला जिले के रामपुर में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार किए गए तस्करों में 2 आरोपी कुल्लू जिले से और 4 आरोपी शिमला जिले से हैं। पुलिस को आशंका है कि इस गैंग में और भी सदस्य शामिल हो सकते हैं।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:- राजेश खन्ना (43) – रामपुर
- धर्म सैन (35) – निरमंड, कुल्लू
- उज्ज्वल पंडित (29) – रामपुर
- ललित कुमार (36) – रामपुर
- अमित कुमार (आनी, कुल्लू)
- ध्रुव देष्टा (रामपुर, शिमला)
