चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है। यहां डलहौजी में एक युवक ने दूसरे के सिर पर बैट से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
युवक ने साथी का किया मर्डर
बताया जा रहा है कि दोनों युवक क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी होगी। ऐसे में एक युवक ने तैश में आकर उसके सिर पर बैट से वार कर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनके जल के बिना नहीं होता शांत और भूंडा महायज्ञ
किक्रेट खेल रहे थे युवक
आपको बता दें कि हत्या का ये मामला सलूणी उपमंडल की दूरस्थ पिछला डियूर पंचायत से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, डियूर गांव के कुछ युवक बीते कल मंजोटा में क्रिकेट मैच खेलने गए हुए थे।
मैच में आउट को लेकर बहस
इसी दौरान शाम करीब 5 बजे लोदली गांव के यासीन और क्यूम खान के बीच मैच के दौरान आउट होने को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि यासीन ने गुस्से में आकर बैट से क्यूम के सिर पर वार कर दिया। इस घटना के क्यूम मौके पर ही ढेर हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज पेश होगा बजट- 25 हजार नौकरियों का हो सकता है ऐलान, इन वर्गों को राहत की उम्मीद
क्यूम (32) की मौत के बाद वहां मौजूद युवकों में अफरा-तफरी मच गई। युवकों ने तुरंत घटना के बारे में क्यूम के परिजनों और पुलिस को सूचित किया। क्यूम की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
आपस में रिश्तेदार हैं दोनों युवक
उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। क्यूम और यासीन आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल बजट से पहले विधानसभा में BJP करेगी हंगामा- सरकार को इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी
आरोपी युवक मौके से फरार
मामले की पुष्टि करते हुए SDPO सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल, आरोपी युवक फरार चल रहा है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर मौजूद अन्य युवकों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
74 दिनों में 20वां मर्डर
हिमाचल में बीते 74 दिनों में यह 20वां मर्डर का मामला सामने आया है। ऐसी अपराधिक घटनाओं ने पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे मामलों के बाद से लोगों में डर का माहौल है।
