शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद विवाद के बीच वेंडर पर उठे सवालों की ज्वाला शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है। बता दें कि शिमला में एक फेरी वाले युवक की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति फेरी वाले की पिटाई करता दिखाई दे रहा है और उसे 'मुर्गा' बनाने की धमकी भी दे रहा है।
स्थानीय लोगों ने की पिटाई
बताया जा रहा है कि यह घटना शिमला के धामी क्षेत्र में हुई। पुलिस थाना बालूगंज के अंतर्गत आते इस मामले में देखा गया है कि फेरी वाला युवक बाइक पर सवार होकर धामी पहुंचता है। वहां एक स्थानीय व्यक्ति पहले उस पर थप्पड़ों की बौछार करता है। युवक अपनी सफाई देने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी बातों को अनसुना किया जाता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से बाइक पर निकली थी युवती, परिजनों को मिली बुरी खबर इसके बाद, पिटाई करने वाला व्यक्ति तलवार निकालने का भी जिक्र करता है और गाली-गलौज करता है। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि वह युवक को धमकी दे रहा है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।पुलिस का क्या है कहना जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, बालूगंज पुलिस के SHO ने खुद धामी क्षेत्र का दौरा किया। पुलिस अब उस फेरी वाले युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है, हालांकि उसने अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 100 पदों पर निकली भर्ती, एक क्लिक में यहां जानिए पूरी डिटेलView this post on Instagram
