मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के वन मंडल जोगिंद्रनगर में वन मित्र बनने के लिए युवाओं में खूब उत्साह देखने को मिला। हालांकि, इस दौरान कुछ युवतियों ने भूखे-प्यासे सड़कों पर ही दौड़ लगा दी। जिस कारण चार युवतियों की तबीयत काफी बिगड़ गई। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मौके पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। वहीं, इस दौरान बिना जूते सड़क पर दौड़ लगाने वाले कुछ युवाओं के पांव भी चोटिल हुए हैं। वन मंडल जोगिंद्रनगर में वीरवार को वन मित्र की नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता आयोजित की गई। इस दौरान कुछ युवाओं और युवतियों ने बिना अभ्यास के दौड़ लगा दी, जिससे उनकी सांसे फूल गई। यहां तक की कुछ युवा अचानक हृदय गति बढ़ जाने से बेहोश भी हो गए। वहीं, ऊंचाई और सीने की जांच के नियमों में खरा ना उतरने पर कुछ इच्छुक उम्मीदवारों को निराशा भी हाथ लगी।
हिमाचल: वन मित्र बनने को भूखी प्यासी सड़कों पर दौड़ी युवतियां, 4 की बिगड़ी तबीयत
