मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहत आते सराज विधानसभा क्षेत्र में माता बगलामुखी के लिए 50 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रोपवे के उद्घाटन को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, "आप मेरे विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं लेकिन मेहरबानी करके यहां झूठ बोलकर जनता को गुमराह न करें।"

बीजेपी के काम का श्रेय ले रहे सुक्खू

जयराम ठाकुर ने बताया कि माता बगलामुखी रोपवे परियोजना देश की पहली नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित परियोजना है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का काम उनकी सरकार के दौरान बजट आवंटन के साथ शुरू हुआ था। यह भी पढ़ें: बीच सड़क पलटी जीप, अंदर बैठे थे 7 लोग- मची चीख-पुकार जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सीएम सुक्खू भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई परियोजनाओं का उद्घाटन कर जनता के बीच अपनी उपलब्धि के रूप में पेश कर रहे हैं।

भाजपा सरकार ने जारी की थी राशि

नेता प्रतिपक्ष ने ढली बस स्टैंड का उदाहरण देते हुए कहा कि सीएम ने शिलान्यास के बाद यह झूठा दावा किया कि भाजपा सरकार ने इसके लिए कोई बजट प्रावधान नहीं किया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के चार लोग थे सवार उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी योजना के तहत 2022 में भाजपा सरकार के दौरान शुरू हुआ था। जिसमें 4 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था और शेष राशि किश्तों में जारी की गई।

कांग्रेस ने शुरू किया रिबन काटने का नया चलन

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर दोहराव की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले से शुरू या उद्घाटन की गई परियोजनाओं का फिर से रिबन काटने का नया चलन शुरू किया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के डिपुओं में अभी नहीं मिलेगा तेल, दाल भी 17 रुपए हुई महंगी उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार को नए प्रोजेक्ट शुरू करने पर ध्यान देना चाहिए बजाय इसके कि पहले से तैयार कार्यों को अपनी उपलब्धि के रूप में पेश करें। उन्होंने केंद्र सरकार के योगदान को नकारने पर भी सीएम की आलोचना की और कहा कि सरकार को सच्चाई के साथ जनता के सामने जाना चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें