शिमला। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि इसीलिए सरकार ने महाकुंभ के लिए एचआरटीसी की बसें उपलब्ध नहीं करवाई। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की बसें महाकुंभ के लिए नहीं भेजे जाने के कारण हिमाचलियों को निजी बसों, ट्रैवलर एवं दूसरे राज्यों की बसों में यात्रा करनी पड़ी। इसी कारण कई लोग हादसे का शिकार भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को छोड़ शेष राज्यों ने महाकुंभ के लिए बसें उपलब्ध करवाई हैं। 

एचआरटीसी के साथ सौतेला रवैया क्यों

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश से हर दिन हजारों की संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से उनके लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोग एचआरटीसी बस सेवा उपलब्ध करवाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आस्था के इस महापर्व में घाटे के दौर से गुजर रही एचआरटीसी को भी लाभ मिलना था तथा प्रदेश के लोगों को भी सुखद एवं सुरक्षित यात्रा संभव होनी थी, लेकिन सरकार ने सौतेले रवैये अपनाया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे के सही-सलामत घर लौटने की उम्मीद में था परिवार, दो दिन बाद मिली देह

हिंदू विरोध से बाहर निकले सरकार 

जयराम ने आरोप लगाया कि जो सरकार अपने 97 फीसदी हिंदू विरोधी भावना से बाहर नहीं आ पा रही है, वह कैसे सर्वाधिक हिंदू आबादी वाले राज्य के लोगों के हितों की बात सोच सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार को अब भी एचआरटीसी की बसें उपलब्ध करवानी चाहिए, क्योंकि प्रदेश के लोगों का इससे अलग लगाव है।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें