#अपराध
February 12, 2025
हिमाचल : बेटे के सही-सलामत घर लौटने की उम्मीद में था परिवार, दो दिन बाद मिली देह
गांव की खड्ड में पड़ा मिला युवक
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां भवारना क्षेत्र में एक युवक की लाश खड्ड में पड़ी हुई मिली है। युवक पिछले दो दिन से अपने घर से लापता था। युवक का शव मिलने के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है और परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक घर पर किसी को बिना कुछ बताए बीते रविवार को कहीं चला गया थ। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। युवक की तलाश में दर-दर भटक रहा परिवार बेटे के सही-सलामत घर लौटने की कामना कर रहा था।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने हिमाचल को जारी किया करोड़ों का बजट, पर सीएम सुक्खू की बढ़ गई टेंशन; जानें क्यों
परिजनों ने थक-हार कर भवारना थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी बीच बीते कल परिजन और रिश्तेदारों ने भी स्थानीय लोगों की मदद से युवक की तलाश जारी रखी। इसी दौरान लोगों को मनसिंबल के साथ लगती खड्ड में युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला और उसकी सांसें भी थम चुकी थी।
बेटे के शव को देखकर मौके पर मौजूद परिजनों और रिश्तेदारों में चीख-पुकार मच गई। परिजन बेटे के सही-सलामत घर लौटने की उम्मीद में था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान राजन के रूप में हुई है- जो कि मनसिंबल का रहने वाला था।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। फिलहाल, युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान भी नहीं हैं। परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।