शिमला। हिमाचल प्रदेश में सीआईडी के एसपी भूपेंद्र नेगी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने ऑफिस के बाहर बोर्ड लगाया है, जिसमें लिखा है कि कोई भी बिना पूछे अंदर आ सकता है और अगर कुर्सी खाली दिखे तो उस पर बैठ सकता है।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उनका यह संदेश अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूजर्स उनकी नेकदिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भूपेंद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश में वीआईपी कल्चर के खिलाफ जंग का आगाज कर दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास को मिलेगी 22 हजार सैलरी, एक क्लिक में यहां जानें पूरी डिटेल

विमल नेगी के मामले में भी बोले

इससे पहले भूपेंद्र नेगी ने HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की आत्महत्या के बाद एक पोस्ट डालकर लिखा था कि हिमाचल पुलिस में भी एक बड़ा अफसर है, जिससे बहुत से अधिकारी परेशान हैं। नेगी की उस पोस्ट की भी जमकर तारीफ हुई थी और उसके बाद अपने उच्चाधिकारियों से परेशान कई अफसरों ने आवाज उठाई थी। रामपुर बुशहर के रहने वाले हिमाचल पुलिस सेवा के अधिकारी भूपेंद्र नेगी की गिनती दबंग, बेबाक और आम जनता से जुड़े अधिकारियों में होती है।

इंसानियत सबसे बड़ी चीज

उनका कहना है कि यह संदेश उन्होंने इंसानियत के नाते डाला है। भूपेंद्र नेगी ने कहा कि लोकसेवक होने के नाते वे आम जनता के कर्मचारी हैं। दफ्तर भी उनका नहीं है। ऐसे में किसी को दफ्तर के दरवाजे के बाहर खड़े रहने की जरूरत नहीं है। यहां तक कि अंदर आने से पहले पूछने की भी जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे किसी भी प्रोटोकॉल से लोगों के साथ दूरियां बढ़ती हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की पूजा फातिमा बन गई : मां ने बताया- पुलिस नहीं कर रही कोई मदद

बेझिझक मुझसे आकर मिलें

भूपेंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस आम जनता के लिए है। यहां तक कि स्टाफ को भी मेरे कमरे में आने के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं है। यही नियम आम लोगों पर भी लागू होता है। कोई भी अंदर आकर मुझसे मिल सकता है और अपनी बात कह सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें